पटना। नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन के सहयोग से मुख्यमंत्री तो बन गए, लेकिन हर रोज नया विवाद खड़ा हो रहा है। कभी माफिया मंत्री की वजह से तो कभी कानून व्यवस्था की वजह से अब तो हद हो गई लालू यादव के बड़े पुत्र सरकारी बैठक में अपने जीजा को ही लेकर पहुंच गए। जिसका फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट किए जा रहे है। बिहार के नए वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव सरकारी बैठक में बहनोई शैलेश कुमार को लेकर पहुंचे। इसकी तस्वीर सामने आने पर भाजपा ने जमकर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने तस्वीर शेयर कर चुटकी ली है।
भाजपा ने ली चुटकी
अपने ट्विटर हैंडल पर निखिल आनंद ने लिखा है कि बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना लें। हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं। निखिल आनंद ने लिखा है, मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेश जी ज्यादा समझदार, ज्ञानी, टैलेंटेड जरूर हैं। शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे।
निखिल आनंद ने अपनी ट्वीट पर मीडिया से बातचीत की। कहा कि शैलेश कुमार इंजीनियर हैं। आइआइएम से उन्होंने मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। आरजेडी के जितने भी मंत्री हैं उनके मुकाबले तो वे ज्यादा पढ़े-लिखे जरूर हैं। अगर वे लालू के दामाद की जगह उनके पुत्र होते तो राजनीति में शीर्ष पर होते। उन्होंने कहा कि राजद राजनीतिक नहीं पारिवारिक दल है। विभागीय बैठक में किसी बाहरी की एंट्री कैसे हो सकती है। तेज प्रताप यादव उन्हें ले गए या शैलेश कुमार खुद गए यह तो अलग बात है।
तेजप्रताप ने तस्वीरे फेसबुक पर डाली
बता दें कि अपने फेसबुक पर तेज प्रताप ने बैठक की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है कि राज्य में बढ़ते प्रदूषण को कैसे रोका जा सके, उस पर विचार-विमर्श किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदूषण नियंत्रण कानून का सख्ती से पालन कराएं।
इसे भी पढ़ें…