दुस्साहसः हापुड़ जिला अदालत के बाहर फायरिंग कर पेशी पर आए की हत्या

225
Audacity: The murder of the person who came for the production by firing outside the Hapur district court
पेशी पर आए एक हत्यारोपी को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया।

हापुड़। यूपी के हापुड़ के जिला कोर्ट के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब पेशी पर आए एक हत्यारोपी को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया। हत्यारोपी को बचाने के फेर में पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। मंगलवार को हरियाणा पुलिस की कस्टडी में पेशी पर आए एक आरोपी की हापुड़ कचहरी के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने आरोपी को चार से पांच गोली मारी।मृतक का नाम लाखन उर्फ यशराज पुत्र मनिपाल निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद है। लाखन 2019 में धौलाना में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी था।

10 से 15 राउंड फायरिंग

बदमाशों ने पिस्टल से 10 से 15 राउंड फायरिंग की। पुलिस की ओर से गोली चलने की सूचना नहीं है। इस दौरान एक गोली पुलिसकर्मी को भी लगी है। गोली लगने से पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी है। हत्यारों की संख्या तीन थी। कचहरी के बाहर बदमाशों ने पैदल ही घटना को अंजाम दिया और उसके बाद पास के मोहल्ले रघुवीर गंज में खड़ी बाइक से फरार हो गए। पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आईजी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइकों से फरार हुए। बदमाशों के फरार होते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here