बदायूं में भैंस के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक, पति समेत चार पर मुकदमा

339
Three divorces given to wife for buffalo in Badaun, four including husband sued
बदायूं मे एक अजीब मामला सामने अया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को भैंस के लिए तलाक दे दिया।

बदायूं। सरकार ने तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लेकर आई इसके बाद भी तीन तलाक देने का सिलसिला नहीं रूक रहा है। कोई दहेज के लिए तो कोई दूसरी बीबी के लिए तलाक दे रहा है, लेकिन बदायूं मे एक अजीब मामला सामने अया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को भैंस के लिए तलाक दे दिया। यह मामला सोशल मीडिया में छाया हुआ है।

यह मामला बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के उघैनी गांव का है। यहां निकाह के चार साल बाद पति ने एक भैंस सहित दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने पति सहित चार ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

दहेज के लिए डाल रहे थे दबाव

कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव रमजानपुर की रहने वाली फूलबानो ने बताया कि उसके पिता मुन्ने मियां ने मई 2017 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ उसका निकाह अलापुर के गांव उघैनी निवासी नूरउद्दीन के बेटे समीरउद्दीन के साथ किया था। निकाह के कुछ दिन बाद ही पति समीरउद्दीन और सास मुकीसा व ननद परवीन व अन्य ससुरालीजन उसे कम दहेज लाने की बात कह कर प्रताड़ित करने लगे।

घर से निकाल दिया

वह आए दिन उसके साथ मारपीट करते और घर से निकाल देते। इस पर उसने अपने मायके पक्ष के लोगों को बताई तो वह लोग ससुराल पहुंचे और सबको समझाया। इसके कुछ दिन बाद ही पति व अन्य ससुरालीजन उससे भैंस और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। जुलाई 2021 में उसे मारपीट कर फिर घर से निकाल दिया गया और कहा गया कि भैंस लेकर आना तभी घर में घुसना।

इसके बाद फूलबानो के माता पिता और भाई उसे लेकर ससुराल पहुंचे और मायके पक्ष को समझाने का प्रयास किया। जहां कोई भी उनकी बात सुनने तक को तैयार नहीं थे। वह अपने बेटे की दूसरी शादी कराने की बात कह रहे थे। इसी बीच फूलबानो का पति समीरउद्दीन आया और सबके सामने तीन बार तलाक बोलकर उन सभी को घर से बाहर निकाल दिया। फूलबानो ने बताया कि वह थाने भी गई और एसएसपी के यहां भी गईए लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

इसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर पति समीरउद्दीन, जेठ शैनुउद्दीन, देवर शानू, ननद परवीन और सास मुकीसा के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिनियम 2019 व दहेज उत्पीड़न के साथ ही मारपीट करने आदि धाराओं में थाना कादरचौक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष वेदपाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here