बरेली। यूपी के बरेली के थाना बारादरी के पुलिस वाले उस समय हैरान रह गए, जब एक दुष्कर्म पीड़िता आरोपी के लिए खाना लेकर थाने पहुंच गई। जहां एक तरफ दुष्कर्म की पीड़िताएं आरोपी के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग करती है, वहीं उक्त पीड़िता ने उसके लिए अच्छा भोजन बनाकर थाने लेकर पहुंच गई। पीड़िता के लाए खाने को आरोपी ने बड़े ही चाव से खाया इसके बाद पुलिस वाले पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी को जेल भेज दिया।
वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती की ओर से एफआईआर दर्ज कराने के बाद जोगी नवादा निवासी राज प्रजापति उर्फ वीरेंद्र को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। युवती एक बार पहले भी वीरेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा चुकी थी, तब पुलिस ने युवती के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कराए तो वह दुष्कर्म के आरोप से मुकर गई जिसके बाद केस को बंद कर दिया गया।
इस वाक्या के कुछ बाद फिर युवती ने वीरेंद्र के खिलाफ मारपीट और दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस बार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले कोर्ट में युवती के बयान दर्ज कराए जहां उसने दुष्कर्म के आरोप की पुष्टि की। इसके बाद शनिवार को वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया था। दोपहर के वक्त पुलिस जब वीरेंद्र को जेल भेजने के लिए कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी, तभी युवती उसके लिए खाना लेकर थाने पहुंच गई। युवती द्वारा दुष्कर्म के आरोपी के भोजन लाना के वाक्या सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें…