बाइकों की टक्कर में तीन कांवड़ियों की मौत, दो की हालत गंभीर

257
A speeding truck collides with a bike in Chitrakoot, three people died, Chief Minister expressed grief
तीनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

वाराणसी । सावन के तीसरे सोमवार को घर से भोले बाबा का जलाभिषेक करने निकले दो बाइक सवार कांवडियों के घर में कोहराम मच गया, जब एक हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत उनके घरों को पहुंची तो घर वालों के उड़ गये। मालूम हो कि वाराणसी.प्रयागराज हाईवे का एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित है। इस लेन पर सोमवार दोपहर दो बाइकों की भिड़ंत आमने सामने से हो गई, इस हादसे में तीन कांवरियों की मौत हो गई। वहीं दो कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा खजुरी ओवरब्रिज के पहले कांवरिया लेन पर हुआ। एक बाइक पर तीन लोग प्रयागराज से जल लेकर काशी आ रहे थे।

दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए

दूसरी बाइक पर सवार तीन कांवड़िये जलाभिषेक के बाद प्रयागराज की ओर जा रहे थे। खजुरी ओवरब्रिज के पास दोनों बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हुई। बाइक सवार लोग 15 फीट दूर तक घिसटते हुए गए। दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर तीन कांवरियों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से कई कांवड़िये सहम उठे। स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और घायलों को आनन-फानन अस्पताल भिजवाया। हादसे की सूचना पर एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे।

आमने- सामने हुई टक्कर

नैनी जिले के सनईपुरवा निवासी विनय पटेल व महेवा नैनी निवासी अंकित व श्याम बाबू एक ही बाइक पर सवार होकर प्रयागराज से जल चढ़ाने के लिए वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम आ रहे थे। इधर काशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक के बाद भदोही जिले के गुलौरी उपरवार अमिलौर निवासी दीपक तिवारी अपने एक अन्य साथी के साथ प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। खजुरी ओवरब्रिज के पास दोनों की बाइक आमने.सामने भिड़ गई। घटनास्थल पर विनय पटेल व अंकित की मौत हो गई। उनके साथी श्याम बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर दीपक तिवारी घायल हो गए तो वहीं इनके एक अज्ञात साथी की पर मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here