बिजनौर :हरिद्वार से दर्शन करके लौट रहे चार श्रद्धालुओं की हादसे में मौत, चार गंभीर

266
Couple returning after taking bath in the Ganges in Kanpur dies due to collision with pickup
बाइक सवार दंपती व उनकी मां खेरेख्श्वर घाट पर गंगा स्नान के बाद अपने गांव लौट रहे थे।

बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में आज सुबह नजीबाबाद में एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हरिद्वार से फर्रुखाबाद जा रहे श्रद्धालुओं की कार रोडवेज बस से सामने से टकरा गई थी। घटना में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार मंडावली थाना क्षेत्र के गांव मुस्सेपुर के निकट सुबह लगभग 4 बजे रुहेलखंड.बरेली डिपो की बस और कार में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि कार में हरिद्वार से आ रहे आठ श्रद्धालु सवार थे।हरिद्वार दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु घर लौट रहे थे। तभी वाहनों में आमने.सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गईए जबकि उनके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना से मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही सीओ गजेंद्र पाल सिंह, मंडावली के थानाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया मृतकों में कौन.कौन शामिल हैं परिजनों के आने के बाद पता चलेगा। घायलों में केवल एक श्रद्धालु बोलने की स्थिति में था।

कार में फर्रुखाबाद के गांव राजेपुर निवासी पवन पुत्र शिवनंदन, धर्मेंद्र पुत्र नेत्रपाल, विपिन पुत्र रामपाल, सुमित पुत्र रामअवतार, मनजीत पुत्र रमेश, रोहित पुत्र खेमकरण, सच्चिदानंद पुत्र महेश्वरसवार थे। मंडावली पुलिस ने मृतकों के शव अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए और घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भर्ती कराया है। वहीं चार लोगों की मौत की खबर जब उनके गांव पहुंची तो हड़कंप मच गया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here