सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम शुरू, अब छात्र होंगे स्मार्ट

412
Smart classroom started in government school, now students will be smart
मुख्य अतिथि रूप में आमंत्रित 13 शिक्षा संतों के कर.कमलों द्वारा किया गया।

राजस्थान। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए सालावास गांव की सरकारी स्कूल अचलदास बागरेचा राजकीय उ.मा. विद्यालय में उत्कर्ष क्लासेस के सह.संस्थापक तरुण गहलोत के जन्मदिवस के अवसर पर स्मार्ट क्लासरूम का भव्य उद्घाटन किया गया।

21 लाख की लागत से निर्मित इस स्मार्ट क्लासरूम एवं 04 लाख की लागत से स्थापित जनरेटर का लोकार्पण ओमप्रकाश  गहलोत सहित संस्था के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत, तरुण गहलोत और डॉ. दिनेश गहलोत की मेजबानी तथा बतौर निवेदक लूणी विधायक महेन्द्र बिश्नोई तथा जेएनवीयू के कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव की उपस्थिति में मुख्य अतिथि रूप में आमंत्रित 13 शिक्षा संतों के कर.कमलों द्वारा किया गया। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों सहित गांव के कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह में मंच संचालन डॉ. दिनेश गहलोत ने किया। राजस्थानी परंपरा अनुसार किया गया सभी 13 शिक्षा संतों का सम्मान।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here