![result final](https://uphindinews.in/wp-content/uploads/2022/07/result-final-696x392.jpg)
लखनऊ। आईसीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम रविवार शाम को जारी कर दिया गया। अबकी बार छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया। पहली बार यह रिजल्ट रविवार को जारी हुआ है। जारी परिणामों के अनुसार कानपुर की अनिका को 500 में 499 नंबर मिले हैं। वहीं पहली पोजीशन पर देश भर से 4 बच्चे हैं।
चारों बच्चों के 500 में 499 नंबर आए हैं। पुणे के हरगुन कौर मथारू, कानपुर की अनिका गुप्ता, बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी और लखनऊ के कनिष्का मित्तल ने टॉप किया है। दरअसल इन चारों ने 99.8 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं। बता दें कि कनिष्का मित्तल लखनऊ के सीएमएस कानपुर रोड ब्रांच की स्टूडेंट है। वहीं दूसरी पोजीशन पर 32 स्टूडेंट्स हैं। लखनऊ सीएमएस महानगर की सरिया खान दूसरे नंबर पर है।
चार ने किया टॉप
सीएमएस की ही राइना कौशल 99.60 प्रतिशत और सीएमएस गोमती नगर के क्षितिज नारायण 99.60 प्रतिशत अंक के साथ दूसरी पोजीशन हासिल की है। वहीं टॉप 15 में सीएमएस लखनऊ के 4 स्टूडेंट्स शामिल हैं। आईसीएसई बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर हेल्प डेस्क नंबर 18002032414 और मेल आईडी helpdesk@cisce.org जारी की है।
दरअसल कोरोना के बाद पहली बार एग्जाम बिना किसी बाधा के हुआ है। पहली बार 2 सेमेस्टर में बोर्ड एग्जाम हुए है। यह पहला मौका है जब ICSE के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट और आईएससी के 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन जारी नहीं हुआ। दरअसल रविवार को सिर्फ दसवीं का रिजल्ट हुआ।
इसे भी पढ़ें..