अब इलेक्ट्रिक बस से कर सकेंगे लखनऊ के पर्यटन स्थलों की सैर, ये है तैयारी

210
राजधानी के पर्यटन स्थलों में शुमार रूमी दरवाजा, इमामबाड़ा, पिक्चर गैलरी समेत अन्य धरोहरों की सैर अब इलेक्ट्रिक बस की जा सकेगी। कमिश्नर ने पर्यटकों के लिए हैरिटेज कॉरिडोर बनाने के लिए आयोजित बैठक में इस बाबत निर्देश दिए।

लखनऊ। राजधानी के पर्यटन स्थलों में शुमार रूमी दरवाजा, इमामबाड़ा, पिक्चर गैलरी समेत अन्य धरोहरों की सैर अब इलेक्ट्रिक बस की जा सकेगी। गुरुवार को कमिश्नर ने पर्यटकों के लिए हैरिटेज कॉरिडोर बनाने के लिए आयोजित बैठक में इस बाबत निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत लखनऊ दर्शन पैकेज में बसें चलाई जाएंगी।

स्मार्ट सिटी के तहत होगा देखरेख व मरम्मत का जिम्मा

बताया गया कि इनका संचालन पर्यटन निगम और लखनऊ महानगर परिवहन करेंगे। घंटाघर, बड़ा इमामबाड़ा टूरिस्ट प्लेस के पास बस सेंटर बनाने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण भी होगा। बताया गया कि कैसरबाग हेरिटेज जोन में स्थित राज्य संरक्षित स्मारक फरहत बख्श, छतर मंजिल, दर्शन विलाश कोठी एवं रौशनदौला कोठी की देखरेख और मरम्मत का कार्य भी स्मार्ट सिटी के तहत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here