कानपुर। कानपुर के नौबस्ताथाने में तैनात हेड कांस्टेबल को प्रेमिका के साथ फ्लैट में रंगरलियां मनाना महंगा पड़ गया। क्योंकि इसकी भनक उनकी पत्नी को लग गई, और वह लावलस्कर के साथ मौके पर पहुंच गई और अपने पति को रंगे हाथों पकड़ लिया फिर जमकर उनकी धुनाई करते हुए उनके प्यार का नशा उतार दिया। हेड कांटेबल राजीव यादव की रविवार सुबह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पत्नी ने डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल से शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद दारोगा ने मिलने नहीं दिया। मामले में एडीसीपी साउथ ने जांच एसीपी गोविंदनगर को जांच सौंपी है।
पत्नी को कर रहा था प्रताड़ित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार औरैया की रहने वाली विजय राजे यादव स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करती हैं। जो मौजूदा समय में मछरिया स्थित अपने मायके में रह रही हैं। विजय राजे ने बताया कि वर्ष 2007 में उनकी शादी औरैया के कटरा अहेरवा निवासी राजीव यादव से हुई थी। राजीव वर्तमान में नौबस्ता थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। आरोप है कि शादी के बाद ही पति और ससुरालियों ने दहेज के प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। 2008 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। वर्ष 2013 में पति व ससुरालियों ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया था। इसके बाद से वह मायके में ही रह रही हैं। मामले में उन्होंने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीडन, मारपीट व धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था।
दूसरी महिला के साथ रह रहा था
राजीव बिना तलाक दूसरी महिला से शादी कर लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित फ्लैट में रह रहा है। जानकारी के बाद वह 30 जून को वह मां व परिवार के अन्य लोगों के साथ सरोजनी नगर स्थित राजीव के फ्लैट पहुंची। जहां उसे महिला के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया। गुस्से में दोनों से मारपीट भी की। इस दौरान उन्होंने पति की हरकतों का वीडियो भी बनवाया। पुलिस के पहुंचने पर वह वापस कानपुर आ गईं और दो दिन पहले डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंची, लेकिन दारोगा ने मिलने नहीं दिया। इसके बत्रद उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हेड कांस्टेबल ने बनवा रखा है दरोगा की आईडी
विजय राजे का आरोप है कि पति राजीव यादव हेड कांस्टेबल हैं, लेकिन उसने उप निरीक्षक का आईडी कार्ड बनवा रखा है, जिसके जरिये वह लोगों को पकड़कर रौंब गांठता है और उनसे उगाही करता है। आरोप है कि पति की पुलिस विभाग में शादी के बाद नौकरी लगी थी। उस समय उसके पास ज्यादा कुछ नहीं था, लेकिन वर्तमान में उसके पास करोड़ों की संपत्ति है।
इसे भी पढ़ें..