मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक दुष्कर्म के केस में जेल भेज दिया गया। इसके बाद उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से शादी करने के लिए निकल गई। एसएसपी कार्यालय के सामने इसी बात पर सोमवार की दोपहर में महिला का अपने सास के साथ विवाद हो गया।
सास ने बहू को जमकर पीटा
जब सास को पता चला कि उसकी बहू दूसरे से विवाह करने जा रही है तो वह आग बबूला हो गई। उसने अपनी बहू की जमकर पिटाई कर दी। महिला केनाक से खून निकलने लगा, इसके बाद लड़की पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए। इस दौरान करीब एक घंटा तक मौके पर हाईवोल्टेज ड्रामा चला। विवाद बढ़ता देख एसएसपी कार्यालय के गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर हंगामे को शांत कराया।किसी भी पक्ष ने थाने में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई।
पति ने दूसरी महिला से शादी भी कर ली
महिला ने बताया की उसको झूठ बोला गया था कि लड़का सीधा-साधा है, लेकिन, शादी के बाद वह एक बच्ची से रेप के केस में महिला थाने से गिरफ्तार होकर जेल चला गया, इससे पहले उसके पति ने एक दूसरी महिला से शादी भी कर ली थी,महिला ने बताया की सास उसे प्रताड़ित करती थी जिस कारण से वह घर से बाहर निकल गयी, अब वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती हैं, एसएसपी कार्यालय के पास उसकी सास ने समझौता करने के लिए बुलाया और मारपीट कर जख्मी कर दिया।