मंदाकिनी की बहू की फोटो वायरल, खूबसूरती के मामले में सास को दे रही हैं टक्कर

670
Mandakini's daughter-in-law's photo goes viral, giving competition to mother-in-law in terms of beauty
'राम तेरी गंगा मैली' फेम मंदाकिनी के दो बच्चे हैं, जिसमें उनकी एक बेटी और एक बेटा है।

मनोरंजन डेस्क। अपने जमाने में एक फिल्म से पहचान बनाने वाली मंदाकिनी की बहू कमाल की खूबसूरत है। मालूम हो कि मंदाकिनी ने राजकपूर की 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’से कैरियर की शुरूआत की थी। मंदाकिनी भले ही लंबे समय से परदे से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में मंदाकिनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके साथ उनका बेटा और बहू नजर आ रहा है। हलांकि इन तस्वीरों को देखकर लोग मंदाकिनी के अलावा उनकी बहू की खूबसूरती को देख तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

सास को खूबसूरती में टक्कर देती हैं बहू

आपकों बता दें कि मंदाकिनी की उनकी बहू बुशरा भट्ट के साथ पोज देती हुई सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। यह तस्वीर साल 2016 की है, जिसमें मंदाकिनी अपने बहू और बेटे के साथ एक शादी में पोज करती हुईं नजर आ रही हैं। इस फोटो को मंदाकिनी ने खुद भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। आपको बता दें कि ‘राम तेरी गंगा मैली’ फेम मंदाकिनी के दो बच्चे हैं, जिसमें उनकी एक बेटी और एक बेटा है। उनके बेटे रब्बिल ठाकुर की शादी बुशरा भट्ट से हुई है।

पेशे से मॉडल रह चुकी हैं बुशरा भट्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंदाकिनी की बहू बुशरा भट्ट पेशे से एक मॉडल रह चुकी हैं और अब वह वह नेटफ्लिक्स के लिए कंटेंट प्रोड्यूस करती हैं। बुशरा भट्ट अपने पति रब्बिल ठाकुर के साथ लॉस एंजेलिस में रहती हैं। अपनी सास मंदाकिनी की तरह ही उनकी बहू बुशरा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और काफी स्टाइलिश और खूबसूरत भी। खूबसूरती के मामले में बुशरा न सिर्फ अपनी सास, बल्कि बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को भी कड़ी टक्कर देती हैं। सोशल मीडिया पर कभी वो दोस्तों के साथ पार्टी करते तो कभी पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bee ???? (@bushrabutt10)

खूब वायरल हो रही फोटो

सोशल मीडिया पर मंदाकिनी की बहू की तारीफ जमकर वायरल हो रही। वायरल तस्वीर को देखा बुशरा की खूबसूरती पर फैंस की निगाहें टिक गई हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप गजब हैं’। तो वही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह पूरा परिवार साथ में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है, लोग कमेंट कर रहे है खूबसूरत सास की सुंदर बहू। कई लोग तो फिल्मों में ट्राई करने की सलाह दे रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bee ???? (@bushrabutt10)


इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here