घर से गायब पत्नी को जब उसके प्रेमी के साथ देखा तो गुस्सा पहुंचा सातवें आसमान पर, हुई रोड पर जंग

463
When I saw the missing wife with her lover, I got angry on the seventh sky, there was a war on the road
लोग पति —पत्नी और उसके प्रेमी के बीच हो रही लड़ाई को देखने और अपनी मोबाइल में वीडियो बनाने में जुट गए। चित्र — प्रतीकात्मक

इटावा। यूपी के इटावा बस स्टैंड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पति को घर से गायब उसकी पत्नी एक अन्य युवक के साथ दिखाई दी। पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देखकर पति का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके बाद पति-पत्नी में रोड पर ही जंग छिड़ गई दोनों इस कदर उलझे कि एक घंटे तक रोड जाम हो गया। लोग पति —पत्नी और उसके प्रेमी के बीच हो रही लड़ाई को देखने और अपनी मोबाइल में वीडियो बनाने में जुट गए।

सड़क पर हो रही मारपीट की सूचना मिलते ही स्थनीय पुलिस पहुंची। पुलिस ने किसी तरह रोड पर चल रहे हाईवोल्टेज ड्रामा को शां​त कराया। तीनों को थाने ले गई। पति रामगोपाल निवासी भिंड ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गुड्डी देवी निवासी लवेदी इटावा 18 तारीख से घर से अचानक लापता हो गई थी। इसके बाद से वह उसकी तलाश कर रहा था। तभी इटावा के बस स्टैंड पर एक अन्य पुरुष धर्मेंद्र निवासी बरीखेड़ा बकेवर इटावा के साथ दिखाई दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।

पति पर लगाया मारपीट की आरोप

वहीं महिला का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। जिस कारण मैं घर छोड़कर चली आई थी। महिला की गुमशुदगी 18 मई को मध्यप्रदेश के भिंड थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। इधर सूचना पर पहुंची फ्रेंड्स कॉलोनी थाना के सिपाहियों द्वारा महिला के साथ युवक को हिरासत में लिया गया है। साथ ही दोनों से पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here