वी ने ‘डेटा डिलाईट’ के साथ ‘वी हीरो अनलिमिटेड’ प्रपोज़िशन को बनाया और भी सशक्त

452
V strengthens the 'We Hero Unlimited' proposition with 'Data Delight'
यूज़र हर माह अपने डेली कोटा के अलावा 2 जीबी अतिरिक्त डेटा को अनलॉक कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त लागत नहीं चुकानी होगी।

लखनऊ- बिजनेस डेस्क। अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं को चिंतामुक्त अनुभव करने के लिए अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने अपने अनूठे प्रस्ताव ‘डेटा डिलाईट’ के साथ ‘वी हीरो अनलिमिटेड कैंपेन’ की शुरूआत की है। इसके साथ वी के यूज़र हर माह अपने डेली कोटा के अलावा 2 जीबी अतिरिक्त डेटा को अनलॉक कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त लागत नहीं चुकानी होगी।

उपभोक्ताओं को सही मायनों में अनलिमिटेड डेटा का अनुभव प्रदान करने के लिए वी हीरो अनलिमिटेड पोर्टफोलियो में अन्य अनूठे फायदे भी शामिल किए गए हैं जैसे रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर। इसके अलावा अपने हीरो अनलिमिटेड पोर्टफोलियो को सशक्त बनाने के लिए वी ने अपने पोर्टफोलियो के तहत अन्य रीचार्ज पैक भी पेश किए हैं। वी हीरो अनलिमिटेड पैक इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि ये प्रीपेड यूज़र्स की डेटा कोटा खत्म होने की चिंता दूर कर उन्हें वन-स्टॉप समाधान उपलब्ध कराते हैं। यह अनूठी पेशकर वी अनलिमिटेड प्लान के यूज़र्स को बेहतर मूल्य प्रदान करेगी।

‘सिर्फ नाम का नहीं काम का अनलिमिटेड

आज की डिजिटल दुनिया में, जहां मोबाइल इंटरनेट हर समय बेहद ज़रूरी हो गया है, वी हीरो अनलिमिटेड ज़रूरत के समय में ऑक्सीजन की तरह काम करता है। इस प्रस्ताव को प्रोमोट करने के लिए वी ने एक हाई डेसिबल एटीएल कैंपेन भी लॉन्च किया है जिसका विषय है- ‘सिर्फ नाम का नहीं काम का अनलिमिटेड’। लोकप्रिय अभिनेता विनय पाठक के साथ फिल्माए गए इस कैंपेन के लिए 8 सप्ताह की योजना बनाई गई है, जिसके माध्यम से वी, अपने ‘हीरो अनलिमिटेड’ प्रपोज़िशन का प्रोमोशन कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे टीवी, डिजिटल, ओओएच आदि पर करेगा, साथ ही ग्राउण्ड एक्टिवेशन प्रोग्राम भी किए जाएंगे।

रात 12 बजे के अनलिमिटेड डेटा

यूज़र वी हीरो अनलिमिटेड की ओर से इन सभी फायदों का लाभ उठा सकते हैंरात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटाः प्रीपेड उपभोक्ता बिना किसी रूकावट और बिना किसी अतिरिक्त लागत के, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड हाई स्पीड नाईट डेटा का लाभ उठा सकते हैं। वीकेंड डेटा रोलओवरः इसके साथ यूज़र्स सप्ताह के दिनों में बच गए डेली डेटा को इकट्ठा कर वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त कीमत नहीं देनी होगी। डेटा डिलाइडः इसके साथ यूज़र हर माह अपने डेली कोटा के अलावा 2 जीबी अतिरिक्त डेटा को अनलॉक कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त लागत नहीं चुकानी होगी। यूज़र अपने मोबाइल नंबर से 121249 डायल कर या वी ऐप के ज़रिए डेटा डिलाइट को अनलॉक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here