बस्ती के आदित्यपुर में अतिक्रण का विरोध करने पर दबंग दे रहे जान से मारने की धमकी

559
Threatening to kill for opposing encroachment in Adityapur of Basti
दबंगों में तनिक भी पुलिस प्रशासन का भय नहीं है, किसी को भी धमकी देते हैं।

बस्ती-आदित्यपुर। आदित्यपुर दो के आरआईटी थाना क्षेत्र के रायडीह बस्ती में खुद को ऑटो चालक बताने वाले चंदन खां और उनके परिवार के लोगों के मन में प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है। वह आम लोगों के साथ ही पत्रकारों को भी जान से मारने की धमकीं दे रहे है।

मामला यह है कि चंदन खां 2017 में जमीन लिए थे लेकिन अब वे रास्ते को अतिक्रमण करना चाह रहे है। साथ ही अभिषेक मिश्रा के द्वारा दिए गए बाउंड्री वॉल को भी हथियाना चाह रहे है। यहां तक कि अभिषेक मिश्रा के बैक डोर को भी चंदन खां ने बंद कर दिया है। इसके साथ ही पीछे के जमीन को भी हड़पना चाह रहे है और इन्ही अतिक्रमण का विरोध करने पर चंदन खां और उनके भाई नंदन खां, कृष्ण मोहन खां अभिषेक एवम उनके पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दे चुके है। चंदन खां के परिवार के प्रियांशु और हिमांशु हमेशा ही दरवाजे पर गाली गलौज करते रहते है।

इन सारे मामले की सूचना थाने को भी दी गई है। और इसमें केस भी चल रहा है लेकिन इनके पूरे परिवार की प्रवृति जमीन हड़पने की है जिसमें सफलता नहीं मिलने पर ये बौखलाए हुए है। जहां तक केस की बात है तो न्याय के लिए अभिषेक मिश्रा के तरफ से केस किया गया है जबकि खुद को वादी पक्ष साबित करने की होड़ में लगे हुए हैं।

जमीप हड़पना बस इनका काम

Threatening to kill for opposing encroachment in Adityapur of Basti
दबंगों की धमकी से पीड़ित परेशान है।

ज्ञात हो कि ऑटो चलाना इनका दिखावटी काम है वास्तव में तो दो नंबर के काम से ही इनका जीवनयापन चलता है। जमीन हथियाने की शुरुआत भी बड़े तरीके से करते है। पहले गाय चराना और फिर वहां धीरे धीरे गाय रखने की शुरुआत करते है और जैसे ही कोई विरोध करने आता है उनसे उलझ जाते है। इस मामले में पूरा बस्ती इनके इस रवैए से वाकिफ है। जिसकी जांच कभी भी की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here