सुहागरात में दुल्हन को आई नींद तो दूल्हे ने पीट-पीटकर किया बेहाल,मामला पहुंचा थाने

346
The bride's wishes were thwarted, she received such a pain before the wedding night, which she will remember for the rest of her life.
जिस घर में हंसी —खुशी का माहौल था, उसी घर से कुछ घंटे बाद ही रोने और चिलाने की आवाज आने लगी।

कानपुर देहात। यूपी के कानपुर देहात से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं, जिसे पढ़कर आप भी अपना सिप पीट लेंगे। दरअसल एक कपल की नई—नई शादी गत दिवस हुई थी, शादी की भागदौड़ के बाद दुल्हन सुहागरात वाली रात में सो गई, जब पति कमरे में पहुंचा तो नई नवेली पत्नी को सोता देखकर गुस्से में लालपीला हो गया और पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। पत्नी को लात घूसों से मारने के साथ ही बेल्ट से मारकर बेहाल कर दिया।

दुल्हन के पिता की सूचना पर पुलिस दूल्हे को थाने ले गई। जहां दोनों पक्ष के बीच समझौते की बात चल रही है। मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का वहीं के पास के ही रहने वाले एक युवक के साथ सोमवार को निकाह हुआ था। रात आठ बजे दुल्हन की विदाई हुई और वह दूल्हे के घर पहुंच गई। रात में दुल्हन को नींद आ गई। इसी बात से नाराज दूल्हे ने उसे लात घूसे व बेल्ट से पीट कर घायल कर दिया। सुबह दुल्हन की सूचना पर उसके पिता ने मंगलपुर थाने में सूचना दी।

इस पर गांव पहुंची पुलिस दूल्हे को थाने ले आई। इधर, दुल्हन को उसके परिजन थाने ले आए। थाना प्रभारी एसके मिश्र ने बताया कि शिकायत पर युवक को थाने पर लाया गया था। दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है। अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here