बरेली। प्यार में लोग अपना सबकुछ दांव पर लगा देते है, यहां तक की अपनी पहचान भी खत्म कर देते है। कुछ ऐसी ही कहानी सामने आई है यूपी के बरेली शहर से। यहां एक तीन बच्चों की मां का एक युवक पर दिल आ गया और उसने उसके लिए अपना सबकुछ छोड़ दिया, यहां तक कि अपना नाम भी बदल दिया।
तीन बच्चों की मां की यह प्रेम कहानी यूपी के बदायूं जिले की है। यहां के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला इसी क्षेत्र मेें रहने वाले विक्की नाम के युवक पर फिदा हो गई, फिर वह विक्की के साथ जीने मरने के सपने देखने लगी फिर उसने अपना सबकुछ छोड़कर विक्की के साथ रहने लगी।
विक्की से रजिया की मुलाकात कब प्रेम में बदल गई, इसका किसी को पता ही नहीं चला।तीन बच्चों की मां रजिया उसके प्रेम में इस कदर दीवानी हुई कि अपना सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार हो गई। रजिया के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चलते ही घर में हड़कंप मच गया, पति के रातों की नींद गायब हो गई। एक दिन उसकी पत्नी घर से गायब हो गई, इसके चार दिन बाद जब वह खुद कोतवाली पहुंची तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि उसकी मुलाकात रजिया नहीं बल्कि नैना से हुई। जो सिर्फ विक्की के साथ रहना चाहती है।
खुद पहुंची कोतवाली
रजिया करीब चार दिन पहले घर में किसी को बिना कुछ बताए अचानक गायब हो गई।उसके पति ने उसे सब जगह तलाशा।जब उसका कहीं कुछ पता नहीं चला तो उसने पत्नी की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करा दी। चार दिन बाद उसकी पत्नी रजिया खुद कोतवाली पहुंच गई। जिसके बाद उसने पुलिस को बताया कि वह विक्की से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है।यह जानकर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
पति सहित अन्य परिजन कोतवाली पहुंचे।जहां कोतवाल ने रजिया और उसके परिजनों को बातचीत करने का पूरा मौका दिया।लेकिन रजिया राजी नहीं हुई।जिसके बाद रजिया ने एक और राज खोला।रजिया ने बताया कि उसने विक्की से मंदिर में शादी कर ली है।अब वह नैना है। जल्द ही वह कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में भी शादी करेगी।यह सुनकर उसका पति और परिजन बिना कार्रवाई किए कोतवाली से घर लौट गए।वहीं मामले में अब महिला पुलिस की देखरेख में है।जिसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें…