गाजियाबाद: प्लाट में लोगों की गोलियों से भूनकर हुई हत्या, मौके से मिले आठ कारतूस, हत्यारोपी फरार

220
Ghaziabad: People were killed by firing bullets in the plot, eight cartridges found from the spot, the killer absconded
घटनास्थल से पुलिस ने आठ कारतूस और खोखे बरामद हुए हैं, पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात बदमाशों ने दो लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। दो लोगों की गोली लगी लाश एक प्लॉट के पास पड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने दो लोगों की हत्या की खबर पुलिस को दी। हत्या की खबर मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले दोनों शवों को पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजवा दिया। घटनास्थल से पुलिस ने आठ कारतूस और खोखे बरामद हुए हैं, पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं लेकिन जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।

प्लाट में मिली दोनों की लाश

यूपी के गाजियाबाद कविनगर सेक्टर-चार स्थित वेव सिटी में दो लोगों की गोली लगी लाश एक प्लॉट के पास पड़ी मिली है, दोनों मृतकों की पहचान जितेंद्र (33 साल) और हरेन्द्र चंदेला (32 साल) थाना बादलपुर (ग्रेटर नोएडा) के रूप में हुई है। दोनों की मौत गोली लगने से हुई है। सूचना पर एसएसपी मुनीराज, एसपी सिटी निपुण अग्रवाल और कविनगर थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गए, पुलिस अधिकारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंखाले हालांकि कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस की छानबीन जारी

कार्यवाहक एसएसपी मुनीराज जी ने बताया कि शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है, दोनों व्यक्ति यहां कैसे आए इनकी हत्या किसने और क्यों हत्या की है।इन सब बिंदुओं पर पुलिस छानबीनचल रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। एसएसपी मुनीराज ने कहा अपराध को रोकने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अपनी कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत करेगी।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here