टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में अडाणी पहुंचे छठे नंबर पर, मुकेश अंबानी सूची से बाहर

335
100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल होने के बाद अडाणी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडाणी, ब्लूमबर्ग की टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में 6वें नंबर पर पहुंच गए है। बताया गया कि अडाणी इस टॉप-10 की फेहरिस्त में शामिल एकमात्र भारतीय हैं।

नई दिल्ली। लगातार अपनी बढ़ती कमाई को लेकर चर्चा में बने रहने वाले भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी टॉप—10 अरबपतियों की लिस्ट में अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं इस लिस्ट से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बाहर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल होने के बाद अडाणी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडाणी, ब्लूमबर्ग की टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में 6वें नंबर पर पहुंच गए है।

बताया गया कि अडाणी इस टॉप-10 की फेहरिस्त में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अडाणी ग्रुप के शेयर की कीमतों में सोमवार को आई तेजी के कारण गौतम अडाणी की नेटवर्थ 8.57 अरब डॉलर या लगभग 65,091 करोड़ रुपए बढ़ गई। बताया गया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर है। अडाणी से आगे सिर्फ सिर्फ एलन मस्क, जेफ बेजोस, बरनार्ड अर्नाल्ट, बिल गेट्स और वॉरेन बफे हैं।

गौतम अडाणी की नेटवर्थ पहुंची 118 अरब डॉलर

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार गौतम अडाणी की नेटवर्थ 118 अरब डॉलर (करीब 8.9 लाख करोड़ रुपए) है। वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 97.4 अरब डॉलर (करीब 7.4 लाख करोड़ रुपए) है। बताया गया कि अडाणी ने गूगल की होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट के फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को पछाड़कर 6वां पायदान हासिल किया है। लैरी पेज की नेटवर्थ 116 अरब डॉलर ( करीब 8.8 लाख करोड़ रुपए) और सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ 111 अरब डॉलर (करीब 8.4 लाख करोड़ रुपए) है।

दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ी अडाणी की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि अडाणी 4 अप्रैल को सेंटीबिलियनेयर्स क्लब में शामिल हुए थे। 100 अरब डॉलर से अधिक की नेटवर्थ वाले व्यक्तियों को सेंटीबिलियनेयर कहा जाता है। इससे एक साल पहले यानी अप्रैल 2021 में अडाणी की नेटवर्थ 57 अरब डॉलर थी। अडाणी ग्रुप की सात पब्लिकली लिस्टेड कंपनीज है, जिनका कंबाइन्ड मार्केट कैपेटलाइजेशन 200 अरब डॉलर से अधिक है। बताया गया कि नेटवर्थ के हिसाब से अडाणी एशिया में पहले और मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर है। वित्त वर्ष 2021-2022 में दुनिया में अडाणी की नेटवर्थ सबसे तेजी से बढ़ी है।

टॉप-10 की सूची में नंबर-1 पर हैं एलन मस्क

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क ने 249 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। बताया गया कि बेजोस 176 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट 139 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर है। इसी क्रम में बिल गेट्स 130 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर तथा वॉरेन बफे 127 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here