आजमगढ़-मऊ में भाजपा की हार, सपा का पत्ता साफ, निर्दलीय के सिर सजा ताज

369
Chief Minister will travel to know the water problem of Bundelkhand, will see the development of Pejal projects
पेयजल परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा करने के लिए जल्द ही वह खुद बुंदेलखंड में प्रवास करेंगे।

आजमगढ़। यूपी एमलएसी चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए है। अधिकतर सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। हालांकि, आजमगढ़-मऊ में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की भी जमानत जब्त हो गई है। आजगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा से निकाले गए एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत ने जीत हासिल की है।

भाजपा प्रत्याशी को महज 1262 वोट ही मिले

विक्रांत सिंह रिशु ने भाजपा प्रत्याशी के मुकाबले जीत हासिल की। विक्रांत ने भाजपा उम्मीदवार अरुण कांत यादव को 2813 मतों से हराया। निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु को कुल 4075 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी अरुण कांत यादव को महज 1262 वोट ही मिले। वहीं, सपा को भी बड़ा झटका लगा है। हाल ही में आजमगढ़ संसदीय सीट से इस्तीफा देने वाले अखिलेश यादव के उम्मीदवार राकेश यादव की जमानत जब्त हो गई है। राकेश यादव को महज 356 वोट मिले।

स्थानीय निकाय प्राधिकार क्षेत्र से विधान परिषद की रिक्त 36 सीटों में से 27 सीटों पर आज काउंटिंग हुई है। 9 सीटों पर बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी थी। 27 सीटों के आज नतीजे आए हैं। वाराणसी, आजमगढ़ और प्रतागढ़ में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, सपा का खाता नहीं खुल पाया है। पहली बार यूपी विधान परिषद में भाजपा को बहुमत मिल गया है।

वाराणसी में भाजपा को लेगा झटका

वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भगवा पार्टी को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी में भाजपा के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट से बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है।अन्नपूर्णा सिंह को 2058 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी उमेश यादव 171 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल 103 वोटों के साथ तीसर नंबर पर हैं। 68 वोट निरस्त किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here