मैनपुरी में ननद की जगह परीक्षा दे रही थी भाभी, पकड़े जाने पर यह दिया जवाब

632
Sister-in-law was giving exam instead of sister-in-law in Mainpuri, gave this answer when caught
स्वामी सदानंद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किशनी पर एक महिला परीक्षार्थी को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया।

मैनपुरी। यूपी की मैनपुरी जिले में परीक्षा के दौरान एक रोचक मामला सामने आया है। यहां ननद की जगह भाभी परीक्षा दे रही थी। केंद्र निरीक्षक को जब संदेह हुआ तो उसने अधिकारियों को सूचना पर कड़ाई पर पूछने में भाभी ने बताया कि ननद को पास कराने उसने यह कदम अगर वह फेल हो जाती तो अच्छे रिश्ते नहीं आते। आपकों बता दें कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की सोमवार को द्वितीय पाली में समाज शास्त्र की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान स्वामी सदानंद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किशनी पर एक महिला परीक्षार्थी को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। पकड़ी गई महिला की पहचान छात्रा की भाभी के रूप में हुई।

फोटो न मिलने पर हुआ संदेह

स्वामी सदानंद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किशनी पर कक्ष संख्या दो के कक्ष निरीक्षक निमित राय ने केंद्र व्यवस्थापक को सूचना दी कि उनके कक्ष में समाज शास्त्र की छात्रा निर्मला पुत्री मलिखान सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रही महिला का फोटो मिलान नहीं हो रहा है। केंद्र व्यवस्थापक ने आंतरिक सचल दल को जांच के लिए भेजा। आंतरिक सचलदल ने जब संबंधित महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम शिवानी पत्नी नरेंद्र कुमार निवासी नगला मूंज इटावा बताया। केंद्र व्यवस्थापक ने शिवानी के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

थाना किशनी में तहरीर दी

परीक्षा के बाद शिवानी के विरुद्ध केंद्र व्यवस्थापक ने थाना किशनी में तहरीर दी। शिवानी को केंद्र पर तैनात पुलिस ने थाना पुलिस को सौंप दिया है। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट समाज शास्त्र के साथ ही रसायन विज्ञान की परीक्षा भी आयोजित हुई। रसायन विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि एक महिला को स्वामी सदानंद इंटर कॉलेज किशनी पर छात्रा के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। केंद्र व्यवस्थापक ने छात्रा के विरुद्ध थाना किशनी में तहरीर दी है।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here