मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र में गांव नगला हार के पास श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में छह साल की बच्ची समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग फिरोजाबाद से शीतला माता मंदिर पर नेजा चढ़ाने के बाद लौट रहे थे तभी हादसा हो गया।
दो ट्रैक्टर से लौट रहे थे श्रद्धालु
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिरोजाबाद के गांव खड़ीत निवासी सर्वेश सिंह सोमवार को रिश्तेदारों और ग्रामीणों के साथ मैनपुरी शहर स्थित शीतला देवी मंदिर में नेजा चढ़ाने के लिए आए थे। सोमवार रात सभी लोग दो ट्रैक्टर-ट्रॉली से घर लौट रहे थे, रात करीब नौ बजे औंछा क्षेत्र में नगला हार प्रतीक्षालय के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में छह वर्षीय गरिमा पुत्री राजेश, 30 वर्षीय मालती पत्नी प्रवेश और 16 वर्षीय रागिनी पुत्री प्रमोद यादव की मौत हो गई। वहीं, 20 लोग घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 10 घायलों को एटा ले जाया गया है, कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
ट्रैक्टर में सवार लोगों ने बताया कि यह हादसा ट्रैक्टर की ट्रॉली की तेज रफ्तर के कारण हुई । ट्रॉली पलटने से तेज धमाका हुआ और फिर घायल श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। पीछे दूसरे ट्रैक्टर में सवार ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही बचाव कार्य शुरू किया, ट्राली पलटने से उसमें सवार छोटेलाल, ओमवती, सुषमा, जयदेवी, लक्ष्मी, सुंदरवती, चरन सिंह, अलका, रीना, मीरा, अवलेश, छोटेलाल, सुषमा, जयदेवी आदि घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं दस घायलों को इलाज के लिए एटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले पड़रिया चौकी इंचार्ज शिवहरि दोहरे मौके पर पहुंचे, कुछ ही देर में प्रभारी निरीक्षक औंछा अजीत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया, एडीएम रामजी मिश्रा, एसडीएम नवोदिता शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
इसे भी पढ़ें…