आजाद भारतीय किसान यूनियन के व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने ली शपथ, हुआ संगठन का विस्तार

467
अब व्यापारी को व्यापार करने में और अधिक आसानी होगी किसानो को उनकी आय बड़ाने में सहयोग मिलेगा।

व्यापारी वर्ग देश की रीढ़ की हड्डी है फिर भी उसे सताना दुर्भाग्यपूर्ण- अजीत पाण्डेय, राष्ट्रीय अध्यक्ष

लखनऊ । आजाद भारतीय किसान यूनियन ने नई प्रदेश सरकार के गठन के बाद सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए व्यापार प्रकोष्ठ का गठन करके प्रदेश में बिचौलियों का कार्य खत्म करने के लिए व्यापारियों का शपथ ग्रहण करवाया ताकि व्यापारियों और किसानों के बीच की दूरी को खत्म करने का कार्य किया जा सके नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें प्रदेश कार्यकारणी में प्रदेश अध्यक्ष बब्बू पांडे, प्रदेश महामंत्री रजनीश मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ वंदना श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष शाजिया रजा, अजय अग्रवाल, निर्दोष अवस्थीजिला कार्यकारणी में जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, जिला उपध्याक्ष अजय तिवारी, जिला महामंत्री प्रिंस सिंह सेंगर, जिला सचिव वैभव अवस्थी, हिमांशु शुक्ला जिला संरक्षक, ओम सिंह जिला कोषाध्यक्ष, पियूष सिंह सेंगर जिला उपाध्यक्ष, रितेश शर्मा जिला मीडिया प्रभारी सहित सैंकड़ों साथियो के साथ संगठन की सदस्यता ली ।

वहीं इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने किसानों के संघर्ष के साथी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पांडे व व्यापारियों के संघर्षों को एक नया आयाम देने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गोयल(व्यापार प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रकाश दीक्षित(दीपू भैया), राम मिलन सिंह, टीडी पांडे, सूरज सिंह, अनूप कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रकाश दीक्षित ने कहा कि अब व्यापारी को व्यापार करने में और अधिक आसानी होगी किसानो को उनकी आय बड़ाने में सहयोग मिलेगा।

नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी

क्योंकि उनके साथ व्यापारी वर्ग भी कंधे से कन्धा मिला कर साथ खड़ा है। वही युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जी मिश्रा ने कहा कि हर वर्ग को सम्मानित करना ही आजाद भारतीय किसान यूनियन का संकल्प है और हर निचले पायदान पर खडे व्यक्ति तक लाभ पहुचाना हमारी प्राथमिकता होगी।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here