आजमगढ़ में बेकाबू कार ने राहगीरों को रौंदा, चार की मौत और कई लोग घायल

733
Uncontrollable car tramples passersby in Azamgarh, four killed and many injured
चार लोगें की मौत के बाद चीख-पुकार मच गई।

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही बालवरगंज के पास रविवार शाम चार बजे बेकाबू कार ने राहगीरों को कुचलते हुए चाय की दुकान में घुस गई। हादसे में बाइक सवार नाना-नाती समेत चार लोगों की मौत हो गई और कार सवार पांच समेत छह लोग घायल हो गए। वाराणसी निवासी कार सवार लोग बसखारी स्थित दरगाह से लौट रहे थे।हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के पचरी भगतपुर गांव निवासी संतराम (45) अपने बेटे प्रदीप (25) और आठ वर्षीय नाती शिवा के साथ बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान कप्तानगंज थाने के तेरही बालवरगंज के पास बसखारी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ब्रेकर पड़ने से बेकाबू हो गई। बाइक सवारों और अन्य को चपेट में लेते हुए कार दूसरी तरफ चाय की दुकान में घुस गई।तब तक दुकान में बैठे लोग भाग खड़े हुए।

इनकी हुई मौत्

वहीं इस हादसे में बाइक सवार संतराम, उनके नाती शिवा पुत्र रामप्रवेश निवासी मढ़हरा जलालपुर, जनपद अंबेडकरनगर, राहगीर राम अवध (55), और रामफेर (65) दोनों निवासी लहरपार, थाना कप्तानगंज की मौत हो गई। जबकि कार सवार वाराणसी के भेलूपुर निवासी अब्दुल रहमान (26), अब्दुल रहीम (30), मो. आबिद (28), वसीम (28), रहीम (26) के अलावा बाइक सवार प्रदीप घायल हो गए।

हादसे के बाद मची चीख- पुकार

चार लोगें की मौत के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। प्रदीप को वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान कार कई बार पलट गई।

रिश्तेदारी से लौट रहे मरने वाले

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार नाना- नाती व उसका बेटा कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता गांव में अपने एक रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अतरौलिया थाना क्षेत्र के बगतपट्टी गांव निवासी संतराम (26) पुत्र भागरथी अपने 25 वर्षीय बेटे प्रदीप व आठ वर्षीय नाती शिवा जो अंबेडकर नगर के मढहरा जलालपुर का निवासी है, के साथ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता गांव में रहने वाले एक रिश्तेदारी के यहां गए थे।

पांच फीट ऊपर उड़ी कार

बसखारी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही बालवरगंज गांव के पास अचानक गड्ढा पड़ने के कारण अनियंत्रित होकर पांच फीट ऊपर उड़ गई। कई पलती मारते हुए कार डिवाइडर से टकराते हुए डिवाइडर को पार कर एक चाय की दुकान में घुस गई। इस दुर्घटना में चार की मौत हुई तो वहीं छह लोगों घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here