लखनऊ-बिजनेस डेस्क। लीड चैम्पियनशिप्स 2021 में लखनऊ के विद्यार्थी सबसे ज्यादा अंक पाने वालों में शामिल रहे और विभिन्न आयु समूहों के प्रतिभागियों ने अलग-अलग श्रेणियों में जीत हासिल की। भारत के 1200 से ज्यादा स्कूलों के 40,000 विद्यार्थियों ने चैम्पियनशिप में भाग लिया और इस प्रकार यह भारत में सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा थी। लीड चैम्पियनशिप्स 2021 का आयोजन के-12 सेगमेंट में भारत की सबसे बड़ी स्कूल एडटेक कंपनी लीड ने किया था।
यह कंपनी विद्यार्थियों के लिये पढ़ाई के परिणामों को सुधारने पर केन्द्रित है। लीड की स्टूडेंट चैम्पियनशिप राष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोजर देने और सर्वांगीण विकास के लिये एक प्लेटफॉर्म देती है, खासकर गैर-महानगरी शहरों में, जहाँ स्कूली विद्यार्थियों की पहुँच आमतौर पर ऐसे अवसरों तक नहीं होती है। 2021 का संस्करण चार श्रेणियों में विभिन्न आयु समूहों के विद्यार्थियों के लिये खुला था: ‘इंग्लिश चैम्प्स’, ‘साइंस चैम्प्स’, ‘क्विज़ चैम्प्स’ और ‘लिटिल चैम्प्स’।
रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल
लीड विद्यार्थियों को रचनात्मक चिंतन, पठन, श्रवण, समझ और विज्ञान-आधारित अवधारणाओं का प्रयोग कर अपनी कुशलताओं का अभ्यास और प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करता है। इस तरह, लीड केवल पाठ्यक्रम-आधारित मूल्यांकनों पर नहीं बल्कि विद्यार्थियों की पढ़ाई के व्यापक परिणामों पर केन्द्रित है। ‘क्विज़ चैम्प्स’ श्रेणी में श्री रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल (लखनऊ) के आदित्य सिंह और आकाश शर्मा उपविजेता रहे।
लीड के सह-संस्थापक एवं सीईओ सुमीत मेहता ने कहा, “मैं लीड चैम्पियनशिप 2021 के सभी प्रतिभागियों को उनकी कड़ी मेहनत और राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन के लिये बधाई देता हूँ। लीड के साथ, अब छोटे कस्बों और किफायती स्कूलों के विद्यार्थियों को ऐसे मौके मिलते हैं, जो अन्यथा उनके लिये कभी उपलब्ध नहीं होते। लीड नेशनल चैम्पियनशिप्स ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है, जो विकासवादी सोच विकसित करने, सामाजिक कुशलताएं बढ़ाने में विद्यार्थियों की मदद करता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ाता है।
इसे भी पढ़ें..
- कुशीनगर में टॉफी खाने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत से गांव में मचा कोहराम
- महंगाई की मार: घरेलू गैस सिलेण्डर हुआ 50 रूपए और महंगा, बीते 8 सालों में कीमत हुई दोगुनी से भी ज्यादा
- UP MLC चुनाव-2022: सपा के आरोप दरकिनार! लगा बड़ा झटका, एटा में अब भाजपा की निर्विरोध जीत तय