महंगाई को लेकर राहुल गांधी का अलर्ट, मोदी सरकार से की जरूरी कदम उठाने की अपील

463
राहुल गांधी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने से पहले ही कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि ने गरीबों और मध्यम वर्ग को कुचल दिया था। राहुल ने कहा कि यह (महंगाई) और बढ़ेगी, क्योंकि कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 100 डॉलर से अधिक है।

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अलर्ट किया है। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आगाह करते हुए कहा कि महंगाई अभी और बढ़ेगी। इसके साथ ही राहुल ने सरकार से देश की जनता की रक्षा के लिए अब दमदार कदम उठाने का अनुरोध भी किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने से पहले ही कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि ने गरीबों और मध्यम वर्ग को कुचल दिया था। राहुल ने कहा कि यह (महंगाई) और बढ़ेगी, क्योंकि कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 100 डॉलर से अधिक है। उनके मुताबिक खाद्य कीमतों में 22 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद है। वहीं कोविड ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को बाधित किया है।

केन्द्र उठाएं जरूरी कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार को अब कार्रवाई करनी चाहिए और लोगों की रक्षा करनी चाहिए। जानकारी के मुताबिक सरकार ने सोमवार को जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक कच्चे तेल और गैर-खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होने से खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में आठ महीने के उच्चतम स्तर 6.07 फीसदी पर पहुंच गई है।

बताया गया कि इस दरम्यान थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 13.11 फीसदी हो गई है। वहीं यूक्रेन पर 24 फरवरी को रूसी आक्रमण के बाद कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी ने थोक मूल्य सूचकांक पर विपरीत असर डाला है। ऐसा में आने वाला समय महंगाई के लिहाज काफी प्रतिकूल असर डालने वाला बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here