स्पोर्टस डेस्क। भारत पाकिस्तान के बीच न्यूजीलैंड में हुए मैच में भारत की महिला टीम ने पाकिस्तान को बड़ी शिकस्त दी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को 245 रन का टारगेट दिया। जवाब में उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 137 रन ढेर हो गई। मध्य प्रदेश के शहडोल की बेटी पूजा वस्त्रकार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान की महिला टीम अब तक किसी वनडे (किसी विश्व कप मुकाबले में भी नहीं) में भारत को नहीं हरा सकी है।
भारत ने दिया 244 रन का टारगेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए। शुरूआत भारत की अच्छी नहीं रही, निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई। मध्य प्रदेश के शहडोल की ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार (67 रन) टॉप स्कोरर रहीं। पूजा के अलावा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (52 रन), स्नेहा राणा (नाबाद 53 रन) और दीप्ति शर्मा (40 रन) ने उल्लेखनीय पारियां खेलीं। पाकिस्तान की ओर से निदा डार और नशरा संधु ने 2-2 विकेट लिए।
पाकिस्तान की महिला टीम कभी भी मैच जीतने की स्थिति में नजर नहीं आई। नियमित अंतराल में उसके विकेट गिरते रहे और जरूरी रनरेट बढ़ता चला गया। सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से राजेश्वरी गाडकवाड़ ने 4 विकेट लिए। वहीं झुलन गोस्वामाी और स्नेहा राणा को 2-2 विकेट मिले।
आपकों बता दें कि अब तक दोनों टीमों ने 10 मौकों पर एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें वीमेन इन ब्लू (भारतीय टीम) हर बार हावी रही है। विश्व कप में 2009, 2013 और 2017 में अब तक के दोनों पक्षों के बीच तीन मुकाबलों में पाकिस्तान एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है।
इसे भी पढ़ें..