प्रेमिका का दूसरे से बात करना नहीं आया रास तो गला दबाकर की हत्या, मोबाइल सीडीआर से खुली पोल

660
Girlfriend did not like to talk to other, then strangulated to death, open poll from mobile CDR
प्रेमी ने हत्या के बाद अपनी प्रेमिका के शव को कानपुर देहात के भाऊपुर मैथा के पास स्थित एक नाले में ठिकाने लगा दिया।

कानपुर। प्रदेश की उद्योग नगरी कानपुर के पनकी रतनपुर कॉलोनी से पांच दिन पूर्व लापता हुई सीआरपीएफ जवान की पत्नी की अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने गला दबाकर हत्या की थी। प्रेमी ने हत्या के बाद अपनी प्रेमिका के शव को कानपुर देहात के भाऊपुर मैथा के पास स्थित एक नाले में ठिकाने लगा दिया। शुक्रवार देर रात पुलिस ने प्रेमी की निशानदेही पर उसका शव बरामद कर लिया।

फोन नहीं उठा तो हुआ संदेह

मालूम हो कि रतनपुर में रहने वाले इंद्रपाल सीआरपीएफ में तैनात हैं। चुनाव के चलते उनकी ड्यूटी मैनपुरी में थी। घर पर पत्नी गीतादेवी (34) अपने दो बच्चों सुशांक व सिदार्थ संग थीं। 20 फरवरी को इंद्रपाल ने पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।इस पर उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका पर पनकी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस उनके घर पहुंची तो महिला घर पर नहीं मिली। कमरे में बीयर के खाली केन, गिलास और कुछ आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद हुई। 21 फरवरी को घर लौटे इंद्रपाल ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

मोबाइल से खुला राज

पुलिस ने महिला के मोबाइल की सीडीआर खंगाली तो अंतिम कॉल कार मैकेनिक मुख्तार नाम के शख्स की मिली। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच्चाई कबूल ली। मुख्तार ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके गीता से प्रेम संबंध थे।

इस बीच गीता की किसी और से भी बात होने लगी थी। मना करने के बाद भी वह नहीं मानी तो घटना की शाम कार से अपने साथ ले जाकर उसकी गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंक दिया था। थाना प्रभारी अंजन कुमार ने शव को नाले से बरामद कर लिया।

मायके का रहने वाला है प्रेमी

मुख्तार ने पुलिस को बताया कि वह गीता के मायके (रूरा जमालपुर) का रहने वाला है। गीता से उसके शादी से पूर्व से ही संबंध थे। जब उसका पति ड्यूटी पर बाहर होता था तो वह अक्सर गीता से मिलने उसके घर पहुंच जाता था।

संदेह होने पर पुलिस ने गीता की सीडीआर खंगाली तो आखिरी बार मुख्तार से बात होने से पहले उसकी गंगागंज में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर पुष्पेंद्र सिंह से बात हुई थी। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की। गीता के बेटों ने पुलिस को बताया कि पिता की गैर मौजूदगी में प्रॉपर्टी डीलर और मुख्तार का घर में आनाजाना बना रहता था। मुख्तार को गीता का प्रॉपर्टी डीलर से बात करना पसंद नहीं था।

बेटे ने पुलिस को चौंकाया

महिला के बड़े बेटे ने पुलिस को बताया कि घटना की शाम को मुख्तार मां गीता को कार में अपने संग ले गया था। बेटे के मुताबिक कार में मुख्तार के अलावा दो अन्य लोग भी मौजूद थे। पुलिस ने गीता की हत्या करने में मुख्तार की मदद करने वाले दो अन्य मददगारों का पता लगाने में जुटी है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here