झांसी में मां और मामी की मौत के बाद दो माह की बच्ची ने भी तोड़ा दम, घर में कोहराम

545
After the death of mother and maternal uncle in Jhansi, a two-month-old girl also broke down, chaos in the house
शनिवार शाम को परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार किया था।

झांसी। यूपी के झांसी जिले में एक हादसे में तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मां और मामी की मौत के बाद दो माह की बच्ची मोनिका ने भी इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। इससे पहले उसकी मां क्रांति देवी और मामी रजनी की मौत हो गई थी। शनिवार शाम को परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार किया था।

मां के अंतिम संस्कार के बाद बच्ची की मौत संस्कार के बाद देर रात तक खबर मिली कि बच्ची की भी मौत हो गई। रविवार शाम तक बच्ची का पोस्टमार्टम होगा। वहीं, घायल रजनी के पति वीरेंद्र अहिरवार का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उसके दोनों पैरों में फैक्चर हैं। शनिवार रात को एक पैर का ऑपरेशन हो गया।

कन्या भोज से लौट रहे थे सभी

श्योड़ी गांव निवासी रामसिंह अहिरवार परिवार के साथ झांसी के सिद्धेश्वर नगर में रह रहे हैं। उसके भाई ननकू ने श्योड़ी में धार्मिक स्थान पर कन्या भोज का आयोजन किया था। इसलिए परिवार के लोग शुक्रवार को आयोजन में शामिल होने के लिए श्योड़ी गांव गए थे। खाना खाने के बाद रात करीब 10:30 बजे रामसिंह का बेटा वीरेंद्र अहिरवार, उसकी पत्नी रजनी (24) और रजनी की ननद क्रांति देवी (25) और क्रांति की दो माह की बेटी मोनिका बाइक से घर लौट रहे थे।

रास्ते में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रजनी और क्रांति की मौके पर मौत हुई है। वहीं, वीरेंद्र और बच्ची मोनिका को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। जहां मोनिका ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया। वहीं बच्ची की भी मौत हो जाने से घर में कोहराम मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here