गजब: शाहिद कपूर की बर्थडे पार्टी में इतनी महंगी सैंडल पहनकर पहुंचीं कियारा आडवाणी

678
Amazing: Kiara Advani reached Shahid Kapoor's birthday party wearing such expensive sandals
ईशान की स्पेशल फ्रेंड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शाहिद कपूर की कबीर सिंह की को-स्टार कियारा आडवाणी भी इस पार्टी में शामिल हुईं।

मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड के चाकलेटी अभिनेता के रूप में पहचान बनाने वाले शाहिद कपूर ने बीती शाम अपने बर्थडे पर एक भव्य पार्टी दी थी। इस पार्टी में उनके भाई ईशान खट्टर ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया था। शाहिद, उनकी पत्नी मीरा राजपूत, उनके बच्चों मिशा और जैन ने पार्टी में काफी धूम मचाई। इस मौके पर ईशान खट्टर ने अपनी स्पेशल फ्रेंड अनन्या पांडे को भी न्यौता दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ईशान की स्पेशल फ्रेंड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शाहिद कपूर की कबीर सिंह की को-स्टार कियारा आडवाणी भी इस पार्टी में शामिल हुईं। अनन्या जहां मिनी ड्रेस में अपने हुस्न के जलवे बिखेर रहीं थीं, वहीं कियारा अपने खास दोस्त सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सिजलिंग लुक में नजर आईं।

सबका ध्यान खींच रही थी कियारा

सिद्धार्थ और कियारा एक साथ एक ही कार में पहुंचे थे। जहां उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी किया। पार्टी के लिए, सिद्धार्थ ने इसे एक प्लेड शर्ट और ट्राउजर में कैजुअल रखा, जबकि उनके साथ कियारा डीप नेकलाइन ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रहीं थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कियारा व्हाइट लेस वाली ड्रेस में नजर आईं, जिसमें डीप नेकलाइन इसे और खूबसूरत बना रही थी।उन्होंने इसे ओवरसाइज़्ड डेनिम ब्लेजर और एम्बेलिश्ड शूज के साथ पेयर किया। डबल क्रिस्टल बो शूज कथित तौर पर सेलिब्रिटी के पसंदीदा ब्रांड मच एंड मच के हैं। ब्रांड की आधिकारिक साइट के अनुसार, इसकी कीमत 88,145.06 रुपए है।

शाहिद कपूर ने 25 फरवरी को अपना 41वां जन्मदिन मनाया। देशभर से फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां मिलीं। इस स्पेशल मौके पर मीरा ने अपने पति के बर्थडे पर एक खास पोस्ट किया। उन्होंने 3 तस्वीरें शेयर की। एक में शाहिद कपूर समंदर किनारे खड़े हैं। उन्होंने व्हाइट टीशर्ट के साथ ग्रे जैकेट पहना है। दूसरी तस्वीर में शाहिद कूल लुक में हैं और बीच किनारे हैं। वहीं आखिरी तस्वीर में मीरा और शाहिद हैं। दोनों रेत पर लेटे हुए हैं। इसी दौरान मीरा सेल्फी ले रही हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here