रायपुर में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरई 5 महिलाओं की मौत, चार महिला और चालक गंभीर

302
Major accident in Raipur, 5 women killed, four women and driver critical after being hit by speeding car divider
अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ । इस हासदे में 5 महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 महिलाएं और ड्राइवर घायल हो गए हैं। हादसा तेज रफ्तार जाइलो कार के डिवाइडर से टकराने के चलते हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। इस हादसे की सूचना होने पर सीएम ने दुख जताया ।

मेला देखने जा रही थी 9 महिलाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भिलाई के सुभाष नगर निवासी 9 महिलाएं बुधवार सुबह राजिम के पुन्नी मेले में शामिल होने कार से जा रहे थी। अभी वे रायपुर में अभनपुर के केंद्री के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके शीशे टूट गए।

जिस समय कार डिवाइडर से टकराई उस समय काफी तेज आवाज हुई आवाज सुनते ही लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार से घायलों को बाहर निकाला। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक महिलाओं में अर्चना मोला, रीना चौधरी, रीना दास, सविता दास, सुचित्रा और काजल शामिल है। अभी तक घायलों और मृतकों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, सभी राजिम में पुन्नी मेला में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर जताया शोक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार दुर्घटना में 5 महिलाओं की मौत होने पर गहरा दुख जताया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। इस दुर्घटना में घायल ड्राइवर को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here