वर्धा। महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सोमवार देर रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर पुल से चालीस फीट नीचे से गिर गया। इस हादसे में सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। मरने वालों में एक भाजपा विधायक का बेटा भी शामिल है।
यह हादसा सेलसुरा के पास हुआ। यहां एक पुल से कार गिरने से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले समेत 7 छात्रों की मौत हो गई। वहीं इस संबंध में वर्धा जिले के एसपी प्रशांत होल्कर ने बताया कि यह हादसा सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ।
ये हादसा उस समय हुआ जब कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और सेलसुरा के पास नदी पर बने पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार 40 फीट से नीचे गिर गया। इस हादसे में सात मेडिकल कालेज के छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। देवली से वर्धा आते समय सेलसुरा के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ। मृतकों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में फंसे युवकों को निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचीं जहां डॉक्टरों ने सातों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रखवा दिया। वहीं मृतक युवकों के घर पर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए।
इसे भी पढ़ें..