लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ 5 जनवरी को करेंगे 7506 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

480
रक्षा मंत्री आयोजित कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 7506 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

लखनऊ। लखनऊ के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार 5 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंच रहे हैं। लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 5 जनवरी बुधवार को लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

उसके बाद वहां से सीधे अमौसी मेट्रो स्टेशन के निकट कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। बताया गया कि रक्षा मंत्री आयोजित कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 7506 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

बताया गया कि लखनऊ की मुख्य परियोजनाओं में मुंशी पुलिया चौराहे से पॉलिटेक्निक तक फ्लाईओवर निर्माण का शिलान्यास, खुर्रम नगर चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण एवं मड़ियांव से आई आई एम क्रासिंग तक फ्लाईओवर निर्माण का शुभारंभ करेंगे। वहीं कार्यक्रम के उपरान्त वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here