​अखिलेश यादव का एलान, यूपी में सरकार बनी तो 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री में देंगे, जानिए और क्या किया वादा

763
Akhilesh got angry with the statements of Swami Prasad Maurya, said such statements will not be tolerated
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को विवादित बयानों से दूर रहने की हिदायत दी।

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दल जनता को लुभान के लिए अपनी -अपनी योजनाएं जनता के सामने रख रहे है। इस क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नए साल के अवसर पर ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री में उपभोक्ताओं को दी जाएगी। साथ ही किसानों को सिंचाई की सुविधा भी मुफ्त में ही दी जाएगी। समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में इसे शामिल कर लिया गया है। शनिवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार बनने पर किसानों, गरीबों, नौजवानों, व्यापारियों को समाजवादी पार्टी सम्मान देगी। जो वायदे कर रहे हैं उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।

बीजेपी सरकार पर बोला हमला

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार ने जनता को 2021 में बहुत दु:ख और परेशानी दी है। लोगों पर फर्जी मुकदमें लगाकर परेशान किया गया। सबसे ज्यादा झूठे मुकदमे समाजवादियों पर लगाएं गए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों ने देखा कि कानपुर में एक व्यापारी के घर से नोटों की कितनी गड्डियां निकली। यह भाजपा के लोगों के नोट हैं। साथ ही अखिलेश यादव ने नववर्ष की बधाई दी।

सपा मुखिया ने कहा कि तारीख जरूर बदली है लेकिन आने वाले समय में नया वर्ष तभी होगा जब आने वाले समय में नई सरकार होगी। जहां सरकार को मदद करनी थी, सरकार ने नहीं की। 90 मजदूरों की जान चली गई, सिर्फ समाजवादी लोगों ने मदद की। जिस ऑक्सीजन से जान बचाई जा सकती थी वो भी सरकार नहीं दे पाई। उम्मीद है 22 में ऐसी बीमारी नहीं आएगी। वहीं नए साल के पहले दिन वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ में 12 लोगों की मौत पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी।

जनता देगी बीजेपी को जवाब

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि नए साल में संकल्प लिए जाते हैं। 21 को बीजेपी ने इतना खराब करने की कोशिश की कि उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। अधिकारियों पर दबाव बनाकर कार्रवाई की जिसमें आजम खान भी हैं। समाजवादियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए, साल के अंत तक अपने सहयोगियों को भी दिल्ली से बुला लिया, पहले दिन यही खबर दिखाई गई कि ये समाजवादी पार्टी का इत्र बनाने वाला है। छापा मारना था समाजवादियों के यहां और मार दिया अपने कार्यकर्ता के यहां. खीज मिटाने के लिए समाजवादियों के यहां छापा मारा है। जनता सब ​देख रही है आने वाले विधानसभा चुनाव बीजेपी को सबक सीखाएगी।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here