अधिकारियों का दावा: कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन का 50 देशों से मिला कंपाउंड कनेक्शन

429
Officials claim: Kannauj perfume trader Piyush Jain got compound connection with 50 countries
इसे महंगे दामों में साबुन, सौंदर्य उत्पाद, पान-मसाला, गुटखा जैसी कंपनियों को निर्यात करता था।

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले का इत्र कारोबारी पीयूष जैन पिछले कई दिनों से मीडिया में छाया हुआ क्योंकि उसके घर से मिलने वाले कैश, गोल्ड पर सबकी नजर है। इस कार्रवाई में तीन सौ के करीब कैश, सोना चांदी मिले। इसके साथ ही एक बड़ा खुलासा हुआ। पीयूष जैन का कारोबार दुनियाभर के करीब 50 देशों में फैला है। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम की छापामारी में इसका खुलासा हुआ। दुनिया वालों को धोखा देने के लिए पीयूष स्कूटी से चलता था।

व्यापारी के घर से करोड़ों के केमिकल मिले

कार्रवाई के दौरान पीयूष जैन के घर, गोदाम और कारखाने से करीब दस देशों के केमिकल मिले है। इसके साथ ही देश और विदेशों में भेजे जाना वाले करीब 100 तरह के कंपाउंड बरामद हुए है। टीम ने सभी के सैंपल ले लिए हैं। सोमवार को डीजीजीआई की टीम को शहर के छिपट्टी मोहल्ले में कारोबारी पीयूष जैन के घर, गोदाम और कारखाने से करोड़ों रुपये की कीमत के केमिकल मिले हैं। ये केमिकल फ्रांस, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, जापान, चीन, कुवैत, इंडोनेशिया, नेपाल, सऊदी अरब और तेहरान से मंगाए गए बताए जा रहे हैं।

सौ तरह के कंपाउंड तैयार मिले

कार्रवाई कर रहे अधिकारियों ने बताया कि कारोबारी के यहां से करीब 100 तरह के केमिकल और कंपाउंड तैयार मिले हैं। दुनिया की किन-किन देशों और देश के राज्यों में इन्हें भेजा जाना था इसके दस्तावेज भी टीम के हाथ लगे। टीम ने शीशियों में इनका सैंपल भरकर सुरक्षित कर लिया है। कारोबारी पीयूष जैन ने घर में लैब बना रखी थी। केमिकलों का मिश्रण कर शोध से वह कई तरह के कंपाउंड और सिंथेटिक वेस्ट तैयार करता था। फार्मूला सफल होने के बाद वह इसे महंगे दामों में साबुन, सौंदर्य उत्पाद, पान-मसाला, गुटखा जैसी कंपनियों को निर्यात करता था।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

सरकार से करोड़ों की कर चोरी तथा अघोषित संपत्ति मिलने के मामले में कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। रविवार रात को गिरफ्तार करने के बाद पीयूष जैन को सोमवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ डीजी जीएसटी की टीम ने 31 करोड़ 50 लाख रुपये की टैक्स चोरी का केस दर्ज हुआहै। जीएसटी टीम ने जैन की रिमांड मांगी है। डीजी जीएसटी इंटेलिजेंस टीम का प्रयास अब पीयूष जैन को अपनी रिमांड में लेने का रहेगा।

इससे पहले पान मसाला तथा अन्य व्यवसाय से जुड़े अकूत संपत्ति के मालिक पीयूष जैन को सोमवार को कानपुर में महानगर मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। रविवार को गिरफ्तारी के बाद पीयूष जैन रात भर कानपुर के काकादेव थाने में रहा और सुबह जीएसटी टीम कोर्ट में पेश करने अपने साथ लेकर गई। पेशी के बाद कोर्ट में दरवाजा बंद कर जैन की रिमांड को लेकर बहस चली।

अवैध तरीके से बनाए 177 करोड़

जीएसटी इंटेलीजेंस ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन से 177 करोड़ रुपये की बरामदगी दिखाई है।कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक जीएसटी इंटेलीजेंस को यह धनराशि पीयूष के बेडरूम और तीन कबर्ड से मिली है। जांच में पता चला कि पीयूष ने यह धनराशि पिछले तीन से चार साल में अवैध तरीके से कमाया है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here