सोशल मीडिया पर उठी #Arrest_Sunny_Leone की मांग, जानिए पूरा मामला

448
#Arrest_Sunny_Leone demand arose on social media, know the whole matter
ट्विटर पर #Arrest_Sunny_Leone सुबह से ही ट्रेंडिंग में बना हुआ है।

मनोरंजन डेस्क। पोर्न इंडस्ट्रीज से बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में कदम जमा रही सनी इन दिनों विवादों में ​घिर गई है। उनका गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ (Madhuban Song) रिलीज के बाद से ही विवादों में है। म्यूजिक कंपनी ‘सारेगामा’ ने रविवार को बताया कि कंपनी अपनी ‘मधुबन’ गाने के लिरिक्स जल्द ही बदल देगी। हालांकि बावजूद इसके इस गाने को लेकर विवाद नहीं थम रहा है। सोशल मीडिया पर सनी की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। ट्विटर पर #Arrest_Sunny_Leone सुबह से ही ट्रेंडिंग में बना हुआ है।

एक यूजर ने लिखा है, सनी लियोनी का हिन्दू धर्म को आघात पहुंचाने वाला गाना  ”मधुबन में राधिका नाचे” में अभी तक बदलाव नहीं किया गया है। हम लोग कब तक बॉलीवुड के खिलाफ चुप बैठे रहेंगे। यह लगातार हमारी संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं। सनी लियोनी की गिरफ्तारी होनी चाहिए, उसके द्वारा​ सिज तरह से गाने में डांस किया गया है वह हमारी संस्कृति के खिलाफ है।

लिरिक्स पर जताई आपत्ति

सनी लियोनी के गाने पर हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे है। गाना राधा पर आधारित है, जिसके लिरिक्स पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। इस गाने को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया था कि गाने के वीडियो ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। वह अपने इस गाने के लिए माफी मांगे और अपने गाने मधुबन को तीन दिन में वापस ले लें वरना इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सारेगामा ने कहा था, ‘देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हए हम लोगों ने फैसला लिया है कि ‘मधुबन’ गाने के लिरिक्स और नाम को तीन दिनों के अंदर बदल लिया जाएगा।

संतों ने जताई नाराजगी

वहीं इस गाने को लेकर मथुरा के संतों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि राधा उनके लिए पूजनीय हैं। सनी ने गाने पर अश्लील डांस किया है। ऐसे में उसे बैन कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार ने एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उसके वीडियो एलबम पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।’

सनी कई कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। सनी लंबे समय से कंडोम का विज्ञापन कर रही हैं। नवरात्रि के मौके पर सनी लियोनी के कंडोम एंडोर्समेंट के बिल बोर्ड लगाए गए थे जिसके बाद काफी बवाल हुआ था, लगातार सोशल मीडिया पर सनी की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है।

इसे भी पढ़ें..

Entertainment News, Sunny Leone, vulgar dance, 'Madhuban', Radhika dances in Madhuban
‘मधुबन’ गाने के लिरिक्स और नाम को तीन दिनों के अंदर बदल लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here