अंबाला। हरियाणा के अंबाला शहर में सोमवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तीन बसें आपस में टकरा गई, इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा दिल्ली हाईवे पर हीलिंग टच अस्पताल के पास हुआ। कटरा से दिल्ली जा रही तीन टूरिस्ट बसों में टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मीना देवी (44) छत्तीसगढ़, राहुल (21) झारखंड, रोहित (53) छत्तीसगढ़, प्रदीप (22) कुशीनगर उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
घायलों को कराया भर्ती
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में आठ लोग घायल हुए है। हादसे की सूचना मिलते ही आनन-फानन में हाईवे पर गश्त कर रही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और बस में फंसी सवारियों को बड़ी मुश्किल से निकाला और हीलिंग टच अस्पताल में दाखिल करवाया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हालांकि बसें रेलिंग की तरफ होने के कारण हाईवे का यातायात प्रभावित नहीं हुआ। वहीं पुलिस से जब मृतक घर पर सूचना पहुंची तो घर में हड़कंप मच गया।वहीं मृतक परिजन अपने—अपने घरों से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों के आने के बाद ही पीएम कराया जाएगा। पीम के बाद अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें..