गोरखपुर में बड़े भाई की हत्या कर चाकू लेकर थाने पहुंचा युवक बोला- मार दिया उसे

358
After killing the elder brother in Gorakhpur, the youth reached the police station with a knife and said - killed him
थानेदार के पूछने पर कहा कि बड़े भाई को नहीं मारता तो वह मेरी जान ले लेता।

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद में गोरखपुर में शनिवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां राजेंद्रनगर में संपत्ति बंटवारे में हुए विवाद के बाद छोटे भाई ने चाकू से बड़े भाई का गला रेत दिया। उसे गंभीर हालत में घर वाले इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर भागें, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बड़े भाई पर हमला करने के बाद आरोपित चाकू लेकर गोरखनाथ थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। थानेदार के पूछने पर कहा कि बड़े भाई को नहीं मारता तो वह मेरी जान ले लेता।

यह है पूरा मामला

राजेंद्रनगर के भगवती चौराहा निवासी राममिलन सोनकर फर्टिलाइजर में कोटे की दुकान चलाते थे। एक साल पहले बीमारी से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद बड़ा बेटा सचिन सोनकर कोटे की दुकान चला रहा था। पिता की मौत के बाद से ही संपत्ति बंटवारे को लेकर छोटे भाई विपिन से उसका विवाद शुरु हो गया। तीन माह में दोनों के बीच कई बार मारपीट हुई। शनिवार की सुबह सचिन बगल में रहने वाले अपने चाचा के घर गया था।घर में शोर-शराबा होने पर पहुंचा तो देखा की विपिन चाकू लेकर खड़ा है।

वह तेज आवाज में बोल रहा था कि अगर आज बंटवारा नहीं हुआ तो सचिन के दोनों बच्चों को मार दूंगा। सचिन समझाने के लिए पास गया तो चाकू से उसका गला रेत दिया। घटना के बाद वह भागते हुए चाचा की ओर गया लेकिन सड़क पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही स्वजन सचिन को मेडिकल कालेज ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतक के घर में मचा कोहराम

पांच भाई-बहनों में सचिन दूसरे नंबर पर था। बड़ी बहन गुंजा की शादी हो चुकी है। तीसरे पर सोनम, चौथे नंबर पर विपिन और सबसे छोटी बहन काजल है। परिवार में पत्नी व मां के अलावा 11 वर्ष की बेटी पिहू और नौ वर्ष का बेटा आर्य है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। कोटे की दुकान के अलावा राजेंद्र नगर में सड़क किनारे सचिन की सड़क किनारे दुकान भी है, जो किराए पर है। विपिन की अभी शादी नहीं हुई थी। स्वजन ने बताया कि छोटी बहन काजल की जनवरी में शादी तय है। सचिन ने शादी के बाद बंटवारा करने का भरोसा दिया था लेकिन विपिन सहमत नहीं था।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here