जॉन्सन्स बेबी का नया मिल्क प्लस राईस लोशन, बेबी को बनाएगा स्वस्थ

261
Johnson's Baby's New Milk Plus Rice Lotion Will Make Baby Healthy
बच्चे की त्वचा को पोषण देने में, त्वचा को मॉइश्चराइज़ करके पूरे दिनभर उसे रखता है 'बेबी सॉफ्ट'।

लखनऊ-बिजनेस डेस्क। जॉन्सन्स बेबी ने पेश किया है नया मिल्क प्लस राईस लोशन। आज कंपनी ने इस बात की घोषणा की। नन्हे बच्चों में हर दिन कुछ नया करने, नयी चीज़ों को खोजने का जूनून होता है, उनकी इस बढ़ती उम्र में उनकी त्वचा की अच्छी देखभाल करने में माताओं की मदद के लिए यह लोशन बनाया गया है। बच्चे की उम्र और हरकतें बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती है माँ की चिंता, बच्चे की प्राकृतिक जिज्ञासा को उसकी विकसनशील त्वचा का पूरा साथ मिलता रहें यह माँ की इच्छा होती है।

नया जॉन्सन्स® बेबी मिल्क प्लस राईस लोशन ज़्यादा मिल्की और क्रीमी है[i], इसमें शुद्ध दूध प्रोटीन और चावल का अर्क है, साथ ही ये देता है 24 घंटों तक रहने वाला मॉइश्चर लॉक, जो मदद करता है बच्चे की त्वचा को पोषण देने में, त्वचा को मॉइश्चराइज़ करके पूरे दिनभर उसे रखता है ‘बेबी सॉफ्ट’।

त्वचा को बनाती है स्वस्थ

बच्चे की त्वचा का विकास काफी तेज़ी से होते रहता है, त्वचा को स्वस्थ रखने और उसका विकास सही तरीके से हो इसलिए उसे सही पोषण मिलते रहना ज़रूरी होता है। बढ़ती हुई उम्र का बच्चा दिनभर यहां-वहां घूमता है, कई नयी चीज़ें करता है, ऐसे में उसकी त्वचा को ज़रूरत होती है अधिक देखभाल की, बच्चे की त्वचा के लिए जिन मॉइश्चराइज़र्स का इस्तेमाल किया जाता है उनसे अधिक पोषण मिलना आवश्यक होता है।

डीडीबी मुद्रा ने बनायी हुई टीवीसी में माँ और उसकी नन्ही बच्ची की कहानी है, पूरे घर में घूमती हुई नन्ही बच्ची और उसकी सबसे अच्छी देखभाल के प्रति सचेत माँ इस टीवीसी में दिखायी गयी है। यह टीवीसी माताओं को बताती है कि बच्चों की बढ़ती हुई उम्र में जॉन्सन्स बेबी का नया मिल्क प्लस राईस लोशन बच्चों की त्वचा को पोषण देकर बच्चे और उसकी माँ को उसके बढ़ने की पूरी ख़ुशी पाने के लिए तैयार करता है। शुद्ध दूध प्रोटीन और चावल के अर्क से भरपूर इस लोशन का फॉर्म्युलेशन बहुत ही प्रभावकारी है।

विटामिन्स का खजाना

इस लोशन में 5 गुना अधिकi विटामिन ई और विटामिन बी5 है जो त्वचा को पोषित और मॉइश्चराइज़ रखने में मदद करता है। जॉन्सन एंड जॉन्सन कंज्यूमर हेल्थ, इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट मार्केटिंग श्री. मनोज गाडगीळ ने बताया, “जॉन्सन्स बेबी का मानना है कि हर बच्चे के ज़िन्दगी की शुरूआत संपन्न होनी चाहिए। हर माँ अपने बच्चे की त्वचा की देखभाल अच्छे से कर सकें इसलिए विज्ञान पर आधारित, सबसे बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का पालन करते हुए हम लेकर आए हैं

नया जॉन्सन्स® बेबी मिल्क प्लस राईस लोशन। उम्र और विकास के हर पड़ाव पर बच्चों को सर्वोत्तम गुणवत्तापूर्ण देखभाल हमारे उत्पादों से मिलती रहें इसके लिए हम बच्चों के मातापिता, स्वास्थ्यसेवा विशेषज्ञ और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम करते हैं। नए मिल्क प्लस राईस लोशन में कुछ खास चीज़ों जो ध्यानपूर्वक शामिल किया गया है, ताकि बच्चों की त्वचा को सही पोषण मिलता रहें और उनकी त्वचा हमेशा पोषित और मुलायम रहने की ख़ुशी माताओं को भी मिलती रहें।”

इसे भी पढ़े..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here