लखनऊ। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री के बाद शनिवार को एक दिन में 33 नए केस सामने आए। बताया गया कि ये दो माह में सबसे अधिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सबसे अधिक 44 एक्टिव केस लखनऊ में हैं।
इधर हालात बेकाबू होते देख लखनऊ डीएम ने अधिकारियों समेत सभी चिकित्सा और प्रशासनिक कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी हैं। बताया गया कि इसे साथ ही आज से ही सभी अस्पतालों में कोविड वार्ड सक्रिय करने के भी निर्देश दिए हैं। खबरों के मुताबिक 80 हजार निगरानी समितियों को सक्रिय करने के साथ ही सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएम अभिषेक प्रकाश ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम व जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक करके ICCC यानी इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर को चौबीसों घंटे एक्टिवेट करने के साथ ही 8 घंटे की शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
बताया गया कि इसके साथ ही लखनऊ में तैनात सभी RRT व सर्विलांस टीम की संख्या को तत्काल प्रभाव से दोगुनी करने के निर्देश दिए गए हैं।
अस्पतालों में कोविड वार्ड तत्काल सक्रिय करने के निर्देश
मिली जानकारी के मुताबिक सभी सरकारी अस्पतालों को तत्काल कोविड वार्ड सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इसके अलावा तमाम चिकित्सा अधिकारियों सहित प्रशासनिक कर्मचारियों की छुट्टी भी रद कर दी गई हैं। बताया गया कि सभी CHC यानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शाम छह बजे इसकी जानकारी देनी होगी।
वहीं डीएम ने नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिए कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा CAB यानी कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर व टीकाकरण के संबंध में सघन प्रचार प्रसार करें। बताया गया कि इसके अलावा पूर्व में बनाई गई इंसिडेंट कमांडर की टीमो को भी तत्काल सक्रिय करने पर जोर दिया ।
रेड जोन में हैं राजधानी के ये इलाके
राजधानी लखनऊ के आलमबाग, अलीगंज, सिल्वर जुबली व सरोजनीनगर क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है। बताया गया कि इन इलाकों में सघन सर्विलांस, सैनिटाइजेशन व बैरिकेडिंग करने पर जोर दिया है।
इसे भी पढ़े..