अब यात्री बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे ट्रेन का सफर,अभी सिर्फ 20 ट्रेनों में होगी ये सुविधा

643
रेलवे एक जनवरी,2022 से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन रेलवे की यात्रियों के लिए नई सुविधा के तहत यात्रियों को बिना रिजर्वेशन के भी सफर करने का मौका मिल सकेगा।

नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। दरअसल रेलवे एक जनवरी,2022 से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन रेलवे की यात्रियों के लिए नई सुविधा के तहत यात्रियों को बिना रिजर्वेशन के भी सफर करने का मौका मिल सकेगा। बताते चलें कि अब आप जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकते हैं।

दरअसल कोरोना महामारी के कारण ये सुविधा बंद थी। वहीं अब रेलवे एक बार फिर से यात्रियों को पुरानी सुविधाएं धीरे-धीर देना शुरू कर रहा है। बताया गया कि रेलवे ने 1 जनवरी 2022 से 20 जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट के जरिए यात्रा करने का मौका दे रहा है। खबरों के मुताबिक नए साल में रेल या​त्री अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे।

अभी सिर्फ 20 ट्रेनों में होगी ये सुविधा

1. ट्रेन नंबर- 12531 रूट – गोरखपुर-लखनऊ कोच – D12- D15 और DL1 , 2. ट्रेन संख्‍या- 12532 रूट – लखनऊ-गोरखपुर कोच – D12-D15 एवं DL1 ,3. ट्रेन संख्‍या- 15007 रूट – वाराणसी सिटी-लखनऊ कोच – डी8-डी9 ,4. ट्रेन संख्‍या- 15008 रूट – लखनऊ-वाराणसी सिटी कोच – D8-D9 ,

5. ट्रेन संख्‍या- 15009 रूट – गोरखपुर-मैलानी कोच – D6-D7 DL1 एवं DA2, 6. ट्रेन संख्‍या- 15010 रूट – मैलानी-गोरखपुर कोच – D6-D7 DL1 एवं DL 2 ,7. ट्रेन संख्‍या- 15043 रूट- लखनऊ-काठगोदाम कोच – D5-D6 DL1 एवं DL2 ,8. ट्रेन संख्‍या- 15044 रूट – काठगोदाम-लखनऊ कोच – D5-D6 DL1 एवं DL 2,

9. ट्रेन संख्‍या-15053 रूट – छपरा-लखनऊ कोच – D7-D8 ,10. ट्रेन संख्‍या- 15054 रूट – लखनऊ-छपरा कोच – D7-D8 ,11. ट्रेन संख्‍या- 15069 रूट – गोरखपुर-ऐशबाग कोच – डी 12-डी14 एवं डीएल1 ,12. ट्रेन संख्‍या-15070 रूट: ऐशबाग-गोरखपुर कोच: D12-D14 एवं DL1 ,

13. ट्रेन संख्‍या- 15084 रूट – फर्रूखाबाद-छपरा कोच – D7-D8 14. ट्रेन संख्‍या-15083 रूट – छपरा-फर्रूखाबाद कोच – D7-D8 ,15. ट्रेन संख्‍या- 15103रूट: गोरखपुर-बनारस कोच: डी14-डी15 ,16. ट्रेन संख्‍या- 15104 रूट – बनारस-गोरखपुर कोच – D14-D15 ,

17. ट्रेन संख्‍या- 15105 रूट – छपरा-नौतनवा कोच – D12-D13 ,18. ट्रेन संख्‍या- 15106 रूट – नौतनवा-छपरा कोच – D12-D13 ,19. ट्रेन संख्‍या- 15113 रूट – गोमती नगर-छपरा कचेरी कोच – D8-D9 , 20. ट्रेन संख्‍या- 15114 रूट – छपरा कचेरी-गोमती नगर कोच – D8-D9।

इन गाइडलान का पालन करना जरूरी

जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में रेलवे विभाग ने भीड़ पर रोक लगाने के लिए जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन सफर करने की सुविधा को बंद कर दिया था, मगर अब यात्री 1 जनवरी से दोबार से सफर कर पाएंगे। बताया गया कि सफर के दरम्यान कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।

बताया गया कि रेलवे सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अभी सिर्फ 20 ट्रेनों में यात्रियों को यह सुविधा दे रहा हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here