कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर फिर बढ़ीं चिन्ताएं, कोविड टास्क फोर्स के चीफ डॉ. पॉल ने बताई ये सच्चाई

281
डॉ. पॉल के मुताबिक 'ऐसी स्थिति भी आ सकती है कि वायरस के सामने हमारी वैक्सीन असरदार न रहें। उनके मुताबिक बीते तीन सप्ताह में ओमिक्रॉन के साथ रहते हुए हमने देखा है कि ऐसे हालात बने हैं।

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दिन पर दिन नई खबरें सामने आ रही है। इसको लेकर अलर्ट रहने पर जोर दिया जा रहा है। बुधवार को भारत की कोविड टास्क फोर्स के चीफ डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि देश को ऐसे वैक्सीन प्लेटफॉर्म तैयार करने चाहिए, जिनमें वायरस के बदलते वैरिएंट के मुताबिक तेजी से बदलाव किए जा सकें।

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलने की चिंता के बीच डॉ. पॉल ने कहा है कि भारत में वायरस उस स्टेज की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है, जब उससे कम या मध्यम संक्रमण फैलता है। इस स्थिति को एंडेमिसिटी कहा जाता है। डॉ. पॉल के मुताबिक ‘ऐसी स्थिति भी आ सकती है कि वायरस के सामने हमारी वैक्सीन असरदार न रहें।

उनके मुताबिक बीते तीन सप्ताह में ओमिक्रॉन के साथ रहते हुए हमने देखा है कि ऐसे हालात बने हैं। इनमें से कुछ मामले सही भी हो सकते हैं। हालांकि अभी तक हमारे पास इसकी पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए वैक्सीन के बेअसर होने के बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

वहीं उन्होंने चेतावनी भी दी है कि वायरस को हल्के में नहीं लेना चाहिए। डॉ.पॉल के मुताबिक फ्लू जैसी दिक्कतों का सामना भारत हर साल ही कर रहा है। उनके मुताबिक हम कितनी जल्दी ऐसी वैक्सीन बना सकते हैं जिसमें एक ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हो, लेकिन वह नए वैरिएंट पर असरदार हो।

बताया गया कि हमें उस हालात के लिए खुद को तैयार करना होगा, जब हम जरूरत के हिसाब से टीके में बदलाव कर पाएं। उनके मुताबिक यह हर तीन महीने में नहीं हो सकता, लेकिन शायद हर साल हो सकता है।

वायरस को हल्के में न लें

डॉ. पॉल के मुताबिक कोरोना ने सिखाया है कि वायरस को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। उनके मुताबिक हेल्थ को लेकर जो अनिश्चितता बन रही है, उस पर ध्यान देना चाहिए। बताया गया कि महामारी खत्म नहीं हुई है। हम अनिश्चितता से निपटना जारी रखेंगे। भले ही हम एंडेमिसिटी की उम्मीद कर रहे हैं,

जो कि एक हल्की बीमारी होगी, जिसका हम सामना कर लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत में भी तेजी से फैलता दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह दिल्ली में 4 नए केस मिलने के बाद शाम को महाराष्ट्र में भी इसके 8 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं आज यानी ​बुधवार को संक्रमित हुए 8 में से 7 मरीज मुंबई से और एक वसई-विरार से है। खास बात यह है कि इनमें से कोई भी विदेश नहीं गया था। बताया गया कि अब देशभर में नए वैरिएंट के केस बढ़कर 61 हो गए हैं। इधर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 28 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए हैं।

जिनमें मुंबई में 12, पिंपरी चिंचवाड़ा में 10, पुणे में 2, कल्याण-डोंबीवली, नागपुर, लातूर और वसई विरार में एक-एक मरीज की पहचान हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। वहीं वैक्सीन के अब तक 1.34 अरब डोज लगाए जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here