कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर बढ़ी चिन्ताएं, बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा, चेतावनी जारी..

318
कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक माने जा रहे वैरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से डराने वाली चेतावनी जारी की गई है।

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मचे हाहाकार के बीच डराने वाली खबर सामने आई है। नए वैरिएंट को लेकर चिन्ताएं बढ़ी हैं। साथ ही इसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक माने जा रहे,

वैरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से डराने वाली चेतावनी जारी की गई है। खबरों के मुताबिक डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि उन्हें लगता है कि ओमिक्रॉन के कारण से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और मृत्यु दर में तेजी आएगी।

दरअसल डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि चिंता के कारण एक वैरिएंट से संक्रमण के मामलों की संख्या पूरी दुनिया में बढ़ी है। ऐसे में आशंका जताई गई है कि अस्पताल में भर्ती होने के मामलों और यहां तक कि इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

इसने यह भी कहा कि अभी ओमिक्रॉन को पूरी तरह से समझने के लिए और जानकारियों की आवश्यकता है। बताया गया कि हम देशों को अस्पताल में भर्ती किए जाने वाले मरीजों के डाटा को हमारे कोविड-19 क्लिनिकल डाटा प्लेटफॉर्म पर साझा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इससे हमें इसे समझने में मदद मिलेगी।

देश में तीसरी लहर का कारण बन सकता है ओमिक्रॉन

गौरतलब है कि इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि ओमिक्रॉन वैरिएंट बड़ा प्रभाव डाल सकता है, मगर इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। यह वैरिएंट भारत में दूसरी लहर का सबब बने डेल्टा से भी अधिक संक्रामक माना जा रहा है। कहा जा रहा है यह तीसरी लहर का कारण बन सकता है।

जानकारी के मुताबिक भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 45 हो गई है। बताया गया कि इसका सबसे अधिक संक्रमण महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य राजस्थान है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है,

साथ ही प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here