सिद्धार्थ होमियो हाल में असाध्य रोगों का होगा इलाज, गरीबों को मिलेगी रियायत

805
Incurable diseases will be treated in Siddhartha Homeo Hall, the poor will get concession
नगर पंचायत बीकापुर के अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव ने फीता काटकर सिद्धार्थ होमियो हाल का शुभारंभ किया।

 

अयोध्या -मनोज यादव। अयोध्या के इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बने बिलारी तिराहे पर अब सिद्धार्थ होमियो हाल में असाध्य रोगों का इलाज हो सकेगा। सिद्धार्थ होमियो हाल का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। शुभारंभ के अवसर पर किसान यूनियन के कद्दावर नेता घनश्याम वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। किसान नेता का भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत बीकापुर के अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव ने फीता काटकर सिद्धार्थ होमियो हाल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के इस अवसर पर क्षेत्र व समाज के कई सम्मानित व्यक्ति भी मौजूद रहे सिद्धार्थ होमियो हाल के इस शुभ अवसर पर एक सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था।

गरीबों को प्राथमिकता दी जाएगी

मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सिद्धार्थ होमियो हाल के संरक्षक डॉ. दिलीप कुमार वर्मा ने बताया क्षेत्र के लोगों की सुख सुविधा को देखते हुए इस अस्पताल का आज शुभारंभ किया गया। उन्होंने यह भी बताया मरीजों को अब जिला जाने की आवश्यकता नहीं है। उनकी बीमारी से संबंधित सारे उपचार होम्योपैथिक मेडिसिन के द्वारा की जाएगा डॉ. वर्मा ने बताया कि सिद्धार्थ होमियो हाल में गरीबों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि कोई गरीब अपना इलाज कराने में सामर्थ नहीं है तो हम उसका नि:शुल्क उपचार करेंगे। आपकों बता दें कि कई ऐसे रोग होते है जिनका इलाज होमियो पैथी या आयुर्वेद में होती है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में गरीब इलाज नहीं करा पाते ऐसे में सिद्धार्थ होमियो हाल गरीबों के स्वास्थ्य के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here