लखनऊ: परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को रालोद ने यूं किया याद, अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

596
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया, जिसमें पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की।

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया, जिसमें पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.एल. प्रेमी तथा संचालन प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव शिव करण सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने समस्त भारतवासियों को संघर्षषील जीवन का संदेश देेते हुये जीवन की सत्यता से परिचित कराया।

वहीं अपने सम्बोधन राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने कहा कि बाबा साहेब का सम्पूर्ण जीवन संघर्षो का प्रतीक है और उनके अप्रतिम सहयोग से निर्मित भारतीय संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था का श्रेष्ठतम दस्तावेज है। टीम आरएलडी के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर हम सबके प्रेरणाश्रोत हैं।

उन्होंने देशवासियों को लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की नीति एवं नियम से परिचित कराया है। प्रदेश सचिव बीएल प्रेमी ने कहा कि बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान और बाबा साहब की नीतियों ने दलित वर्ग के जीवन यापन में अवर्णनीय सहयोग दिया है, जिसे यह वर्ग समाज में अपना अमूल्य सहयोग देकर देश का आगे ले जाने का काम करता है।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा, प्रदेश सचिव रमावती तिवारी, मनोज सिंह चौहान एवं प्रीति श्रीवास्तव, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह चैहान, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पटेल, व्यवस्थाधिकारी इकराम सिंह,

जिलाध्यक्ष रणविजय मौर्य, प्रमोद शुक्ला, रामदीन भारती, रमेश प्रजापति, महेश पाल धनगर आदि नेताओं ने भी बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्वा सुमन अर्पित किया।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here