महंगाई यूं बरपा रही कहर, अब साबुन, डिटर्जेंट पाउडर आदि की कीमतों में भी हुआ इजाफा

264
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और ITC लिमिटेड ने अपने चुनिंदा उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी के मुताबिक अधिक लागत की वजह से यह फैसला करना पड़ा।

नई दिल्ली। लगातार पड़ी रही महंगाई की मार से लोगों का जीना मुहाल हुआ पड़ा है। इस बीच अब साबुन, डिटर्जेंट पाउडर आदि की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। मी​डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राहकों के सामान बनाने वाली हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और ITC लिमिटेड ने अपने चुनिंदा उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं।

कंपनी के मुताबिक अधिक लागत की वजह से यह फैसला करना पड़ा। इस कारण व्हील के एक किलो पैकेट की कीमत अब 3.5 फीसदी बढ़ गई है। बताया गया कि चुनिंदा प्रोडक्ट्स की कीमत आधा किलो और एक किलो के पैक पर बढ़ी है। HUL ने अपने 1 किलो के व्हील डिटर्जेंट पावडर की कीमत में 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

इससे आधा किलो के व्हील के पैक की कीमत 2 रुपए बढ़ जाएगी। इसने रिन डिटर्जेंट बार और लक्स साबुन की भी कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक हाल के समय में इनपुट लागत में काफी वृद्धि हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पूरी इंडस्ट्री ने कीमतों को बढ़ाया है।

ITC का ध्यान कॉस्ट मैनेजमेंट पर प्रभावी ढंग से निपटने का है। उन्हें प्रीमियम बनाने, बिजनेस मिक्स के अनुकूल बनाने का है। लागत को कम करने और क्षमता बढ़ाने के लिए सभी तरीकों का मूल्यांकन भी किया जा रहा है। ताकि हमें पूरा भार ग्राहकों पर न डालना पड़े।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाना ही अंतिम उपाय नहीं होता है। क्योंकि हम ग्राहक को यथासंभव उतना प्रभावित नहीं करना चाहते हैं।

दूसरी बार कीमतों में हुआ इजाफा

मिली जानकारी के मुताबिक जून तिमाही के रिजल्ट में HUL के टॉप मैनेजमेंट ने कहा कि उसने स्किन की सफाई, लॉन्ड्री और चाय पोर्टफोलियो के प्रोडक्टस में दूसरी दफा कीमतें बढ़ाई हैं। कंपनी के प्रबंधन के मुताबिक बिजनेस मॉडल को बचाए रखने के लिए ये कदम उठाना जरूरी था।

फिर सितंबर तिमाही के रिजल्ट के समय कंपनी ने आगाह किया कि इनपुट लागत ज्यादा ही रहने वाली है। कंपनी के टॉप मैनेजमेंट ने तब कहा था कि कीमतें काफी सोच-विचार कर बढ़ाई गईं हैं। वहीं कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी रितेश तिवारी ने रिजल्ट के बाद विश्लेषकों को बताया कि पाम ऑइल और इसके अन्य सामानों की कीमतों में इजाफा हुआ है।

बताया गया कि इनकी कीमतें पहले से ही थे आल टाइम हाई पर थीं। जबकि पाम ऑइन का सीजन फुल स्विंग में है। स्टॉक भी ठीक ठाक है। वहीं उम्मीद जताई गई कि वैश्विक कीमतें निकट अवधि में हमारे लिए मददगार बनी रहेंगी।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here