नई दिल्ली। ब्राजील से एक अजीबो—गरीब मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक शख्स ने अपनी पहली पत्नी सहित 9 महिलाओं से शादी की है। जानकारी के मुताबिक ब्राजील के मॉडल ऑर्थर ओ उसरो ने ‘एक-विवाह’ प्रथा के विरोध में यह शादी की है।
बताया गया कि ऑर्थर पहले से ही ब्लॉगर लुआना कजाकी के साथ शादी के बंधन में बंध चुके थे। मगर दोनों अपनी शादी को औपचारिक रूप देना चाहते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली पत्नी लुआना ने भी इस शादी का सपोर्ट किया है। बताया गया,
कि यह खुशमिजाज कपल अपने प्यार को जाहिर करने की खातिर चौंकाने वाले कामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। मिली जानकारी के मुताबिक यह शादी साओ पाउलो शहर के एक कैथोलिक चर्च में हुई। बताया गया कि ऑर्थर और लुआना ने अपनी पहली शादी का हनीमून कैप डी आग्डे में सेलिब्रेट किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि यह शहर न्यूडिटी के लिए मशहूर है। यहां लोग आराम से बिना कपड़ों के कहीं भी घूम सकते हैं। बताया गया कि इस बारे में पूछे जाने पर कपल ने बताया था कि वो पूरे यूरोप की यात्रा करना चाहते हैं और दुनिया के सबसे उदार क्षेत्रों को देखना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महामारी के दरम्यान ये कपल लोगों को सेक्स टिप्स भी शेयर कर रहा था। इस बारे में उन्होंने कहा था कि वे दूसरे कपल्स को सेक्स के लिए प्रेरित करना चाह रहे थे, जिससे उनका वैवाहिक जीवन अच्छी तरह से बीते। बताया गया,
कि इस माह की शुरुआत में लुआना को ऑर्थर के गले में पट्टा डाले हुए रेलवे स्टेशन पर घुमाते देखा गया। ऑर्थर ने मास्क पहना हुआ था। जानकारी के मुताबिक यह कपल स्टेशन से होते हुए एक मार्केट में पहुंचा। इस घटना को उन्होंने काफी रोमांचक अनुभव बताया था।
इसे भी पढ़ें..
- यौन उत्पीड़न मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पलटा बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला, कहा- अपराध के लिए स्किन टू स्किन टच जरूरी नहीं
- अमेरिका को पछाड़ चीन बना विश्व का सबसे अमीर देश, दुनिया के मुकाबले 16 गुना बढ़ी संपत्ति
- लखनऊ: करीब दो दर्जन स्कूल ‘शिक्षा के अधिकार’ को दिखा रहे ठेंगा, प्रशासन अब यूं कर रहा कार्रवाई की तैयारी