लगातार यूं बढ़ रही महंगाई: महंगा हुआ खानपान, थोक महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर हुई 12.5%

745
ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में थोक महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर 12.5 फीसदी पर पहुंच गई। वहीं सितंबर में यह 10.6 फीसदी थी।

नई दिल्ली। महंगाई को लेकर देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। लगातार पड़ रही इसकी मार से जनता त्रस्त है। बावजूद इसके देश में इस पर सियासी शोर शून्य नजर आ रहा है। ‘बहुत हुई महंगाई की मार.. अबकी बार फला..फला सरकार’ करने वाले भी अब महंगाई की चोट से उबारने में अपने को असहाय बताने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

ऐसे में डायन बनती महंगाई के आगे जनता पूरी तरह से लाचार व बेबस होती नजर आ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में थोक महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर 12.5 फीसदी पर पहुंच गई।

वहीं सितंबर में यह 10.6 फीसदी थी। वहीं एक साल पहले अक्टूबर 2020 में यह 1.31 फीसदी दर्ज की गई थी। बताया जा रहा है कि महंगाई बढ़ने का मुख्य कारण पेट्रोल-डीजल, खाने-पीने का सामान और मेटल की कीमतों में बढ़ोतरी है।

7 माह से लगातार दहाई अंक में बनी हुई है महंगाई

आकंड़ों के मुताबिक महंगाई दर लगातार 7 माह से दहाई अंक में बनी हुई है। बताया गया कि अक्टूबर माह के लिए (सितंबर, 2021 की तुलना में) WPI इंडेक्स में महीने-दर-महीने आधार पर बदलाव 2.28 फीसदी रहा। वहीं WPI फूड इंडेक्स पर आधारित महंगाई दर सितंबर के 1.14 फीसदी से बढ़कर अक्टूबर में 3.06 फीसदी हो गई।

यूं समझे महंगाई काआंकड़ा(अक्टूबर VS सितंबर)

खाने-पीने का सामान – 3.06% Vs 1.14%
ईंधन और पावर – 37.18% VS 24.81%
आलू – -51.32% VS -48.95%
प्राइमरी आर्टिकल – 5.20% VS 4.10%
प्याज – -25.01% Vs -1.19%
अंडा, मीट और मछली – 1.98% VS 5.18%
मैन्युफैकचर्ड प्रोडक्ट – 12.04% VS 11.41%
सब्जियां – -18.49 Vs -32.45

यूं बढ़ी रिटेल महंगाई दर

बताया गया कि इससे पहले शुक्रवार को रिटेल महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए थे। सितंबर माह के मुकाबले अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 4.35 फीसदी से बढ़कर 4.48 फीसदी हो गई। हालांकि ये आंकड़ा RBI के महंगाई दर अनुमान 2-6 फीसदी के अंदर ही है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here