पंजाब। जेल में कैदियों के साथ बर्बरता की खबरें समय -समय पर सामने आती रहती है, लेकिन पंजाब के जेल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जेल में बंद 28 साल के कैदी ने आऱोप लगाया कि जेल अधीक्षक ने उसे टॉर्चर किया और लोहे की रॉड से उसकी पीठ पर ‘आतंकवादी’ लिख दिया। इसकी खबर जेल से बाहर आते ही हड़कंप मच गया। इस मामले को संज्ञान लेते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने जांच के आदेश दिए हैं, कैदी करमजीत सिंह का मेडिकल टेस्ट कराए जाने के लिए भी कहा है।
उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करमजीत सिंह एक हत्या के मामले में अंडर ट्रायल कैदी है और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। जो खबरे तेजी से वायरल हो रही है उसके अनुसार कैदी करमजीत सिंह के हवाले से कहा गया है कि उसने बताया है कि जेल में कैदियों की स्थिति काफी खराब है। एड्स और हेपेटाइटिस से ग्रसित लोगों को भी दूसरे अन्य वार्ड में नहीं रखा जाता है। जब कभी उन्होंने इन मुद्दों को उठाया तब जेल अधीक्षक ने उनकी पिटाई कर दी।
सरकार से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच फिरोजपुर के डीआईजी, तजिंदर सिंह करेंगे। हालांकि, इधर जेल अधीक्षक बलबीर सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस कैदी को झूठी कहानियां बनाने की आदत है।
जेल अधीक्षक ने कहा कि उस पर 11 केस दर्ज हैं। हम अक्सर बैरक की तलाशी लेते रहते हैं और पिछली बार हमने उसके बैरक से एक मोबाइल फोन बरामद किया था। वो हमारी कार्रवाईयों से परेशान है, इसलिए ऐसे आरोप लगा रहा है।
इसे भी पढ़ें..