लखनऊ। यूपी की राजनीति में हासिए पर चल रहे भाजपा नेता वरुण गांधी अपनी बात को बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते है। वह सहीं को सही और गलत को गलत करार देने में झिझकते नहीं है। ताजा मामला उन्होंने लखीमपुरखीरी पर अपनी राय रखी पहले उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। अब इस घटना से जुड़ा कई वीडियो सामने आ रहा है। एक वीडियो में किसानों को पीछे से एक जीप कुचलती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को वरुण गांधी ने शेयर किया है। ट्विट करके उन्होंने लिखा कि पुलिस को इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों या इनमें बैठे लोगों व प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तारी करनी चाहिए, सांसद वरुण गांधी अपने ताजा ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं।
Not just the Opposition, but a BJP MP @varungandhi80 has also tweeted the disturbing video of the incident at Lakhimpur Kheri, where eight people died & several others were injured on Sunday in the bloodiest clash…
But where r u @narendramodi ji?https://t.co/BVUygJA0EC— Dhruba Budhadev Choudhury✋???? (@dhrubachoudhur5) October 6, 2021
वहीं दूसरी ओर टीएमसी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मुलाकात की। अब सवाल ये है कि जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी नहीं पहुंच सकी,टीएमसी सांसद आसानी से कैसे पहुंच गए? उन्होंने हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से कैसे मुलाकात की। टीएमसी सांसदों का दावा है कि उन्होंने पर्यटक बनकर पुलिसकर्मियों को चकमा दिया। टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल में सांसद काकोली घोष दस्तीदार, सुष्मिता देव, अबीर रंजन विश्वास, प्रतिमा मंडल और डोला सेन शामिल थे।
राहुल गांधी को नहीं मिली इजाजत
आपकों बता दें कि बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पांच सदस्यीय दल के साथ मृतक किसानों से परिवारों से मिलना चाहते थे, लेकिन योगी सरकार ने उन्हें इजाजत नहीं दी। हिंसा के बाद से ही लखीमपुरी खीरी में धारा 144 लागू है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्र का दौरा करने की अनुमति मांगी थी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल, सचिन पायलट और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जाने वाले थे।
इसे भी पढ़ें…
- दुखद :’रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का 83 वर्ष की उम्र में निधन
- देहरादून में 33/11 केवी जीआईएस सबस्टेशन और आरटी-डीएएस कंट्रोल सिस्टम का उद्घाटन
- जन संस्कृति मंच, उ. प्र. का आठवां राज्य सम्मेलन बांदा में सम्पन्न
जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!
सत्याग्रह रुकेगा नहीं।#FarmersProtest
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2021